ये है आपके परिवार के लिए सबसे सस्ता सरकारी बीमा, महज इतने में मिलेंगे दो लाख रुपये
Utility News: भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना चलाती है, जो कम पैसों में ज्यादा प्रीमियम देकर लोगों को राहत पहुंचाने का काम करता है.

PM Suraksha Bima: कहते हैं कि इंसान की ही गारंटी नहीं है तो बाकी चीजों की गारंटी तो छोड़ ही दीजिए. ऐसे में लोग बुरे वक्त में राहत पाने के लिए अपना बीमा कराते हैं. अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग रेट्स पर प्रीमियम उपलब्ध कराती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे सस्ता सुरक्षा बीमा कौन सा है? अगर नहीं जानते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बीमा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप केवल 20 रुपये निवेश करके 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस क्लेम उठा सकते हैं. भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना चलाती है जो कम पैसों में ज्यादा प्रीमियम देकर लोगों को राहत पहुंचाने का काम करता है.
ये है सबसे सस्ता बीमा, कीमत केवल 20 रुपये
भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. जिनका लाभ देश के करोड़ नागरिक उठाते हैं. भारत के नागरिकों को कम दर पर जीवन बीमा मुहैया करवाने के लिए भारतीय सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी. इस योजना के जरिए भारत सरकार मात्र 20 रुपये के प्रीमियम पर आपको 2 लाख रुपये तक का बीमा देती है. लेकिन बहुत से लोगों के पास लाइफ इंश्योरेंस लेने के पैसे नहीं होते हैं. ऐसे लोगों के काम आती है भारत सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना. जिसमें आपको मात्र 20 रुपये का प्रीमियम देकर दो लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिल जाता है. चलिए आपको बताते हैं कैसे आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
क्या है जरूरी शर्त
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 18 साल से लेकर 70 साल तक के लोग आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में अगर एक्सीडेंट से या फिर किसी हादसे से बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये की राशि दी जाती है. तो वहीं इसके साथ ही आंशिक रूप से विकलांग होने की स्थिति में 1 लाख की राशि दी जाती है. इस योजना में 18 साल के बीमा धारक को सिर्फ साल भर में 20 रुपये का प्रीमियम देना होता है.
यह भी पढ़ें: फिल्मों में रोल दिलाने के नाम पर भी स्कैमर्स बना रहे शिकार, जानें इनके झांसे से कैसे बचें
इस तरह करें आवेदन
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों को आजमा सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपके उस बैंक जाना होगा जिसमें आपका खाता है. वहां जाकर आप योजना से जुड़ा फॉर्म भर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाना होगा. और फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया कंप्लीट करनी होगी.
यह भी पढ़ें: कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच भी फर्राटा भरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, शीशे पर लगाई गई ये खास चीज
Source: IOCL





















