आपके खाते में आयेगी किसान योजना की अगली किस्त या नहीं? ऐसे करें चेक
PM Kisan Yojana Next Installment: पीएम किसान योजना में लाभ ले रहे किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है. किसान घर बैठे इस तरह चेक कर सकते हैं खाते में किस्त आएगी या नहीं.

PM Kisan Yojana Next Installment: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. जिनका देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. देश की आबादी का आधे से ज्यादा हिस्सा खेती और किसानी के जरिए अपना जीवन यापन करते हैं. इसीलिए किसानों के लिए भी सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जाती है. देश में कई किसान ऐसे हैं जो खेती के जरिए आज भी बहुत ज्यादा आय अर्जित नहीं कर पाते हैं.
ऐसे किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक लाभ देती है. इसके लिए सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाती है. जिसके तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. योजना में अबतक 19 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. अब लाभ ले रहे करोड़ों किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है. चलिए बताते हैं आपके खाते में 20वीं किस्त आएगी या नहीं. इस तरह चेक कर सकते हैं स्टेटस.
इस दिन जारी हो सकती है अगली किस्त
देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना के तहत लाभान्वित किया जाता है. इस योजना के जरिए सरकार 2 हजार रुपये की तीन किस्तें भेजती है. योजना में अबतक कुल 19 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. किसान योजना में लाभ ले रहगे इन किसानों को अब 20वीं किस्त का इंतजार है. आपको बता दें सरकार योजना में चार महीनों के अंतराल पर 2 हजार रुपये की एक किस्त भेजती है.
यह भी पढ़ें: यूपी में पढ़ाई से लेकर शादी तक में सरकार देती है पैसा, इन योजनाओं का जरूर उठाएं लाभ
चार महीने के अंतराल के हिसाब से बात की जाए तो चार महीनों का समय जून में हो रहा है. पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी के महीने में खुद पीएम मोदी ने जारी की थी. अब योजना की 20वीं किस्त जून में जारी की जा सकती है. आप घर बैठे ही पता कर सकते हैं आपको अगली किस्त के पैसे मिलेंगे या नहीं.
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने जून के लिए कैंसिल की ये ट्रेनें, सफर पर जाने से पहले देख लें लिस्ट
इस तरह चेक करें अपना स्टेटस
अगर आप पीएम किसान योजना से लाभ ले रहे हैं. तो फिर आप घर बैठे ही यह पता कर सकते हैं कि आपको किस्त मिलेगी या नहीं. इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. होम पेज पर आपको बहुत सारे ऑप्शन नजर आएंगे जिसमें आपको 'Know Your Status' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर आपको यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. फिर नीचे दिया गया कैप्चा कोड दर्ज कर देना होगा. फिर 'Get Detail' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका स्टेटस आ जाएगा.
यह भी पढ़ें: डीएल-आरसी हो या पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, यह ऐप कर देगा आपकी हर मुश्किल आसान
Source: IOCL






















