डीएल-आरसी हो या पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, यह ऐप कर देगा आपकी हर मुश्किल आसान
गाड़ी के डॉक्यूमेंट को लेकर हमेशा चलना काफी झंझट वाला काम होता है इसके अलावा इसके गायब होने और फटने का भी खतना बना रहता है. चलिए आपको ऐसे ऐप के बारे में बताते हैं जो आपके काम का है.

गाड़ी चलाने के लिए आपको आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, पीयूसी सर्टिफिकेट साथ लेकर चलना पड़ता है, ताकि अगर रास्ते में कहीं चेकिंग चल रही हो तो आप इसको दिखाकर किसी भी तरह के चालान से बच सकें. हालांकि, इतने सारे दस्तावेजों को साथ लेकर चलना काफी मुश्किल भरा काम होता है कि अगर कहीं कोई एक गायब हुआ तो आपको फिर से डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी, इसके अलावा कई बार ऐसा होता है कि कुछ डॉक्यूमेंट गलती से घर पर छूट जाते हैं. चलिए, आपको एक ऐप के बारे में बताते हैं जो आपके इन तमाम तकलीफों का हल निकाल कर देगा और आपको इतने कागज लेकर घूमना नहीं होगा.
एम परिवहन ऐप
अगर आप तमाम कागजों के झंझट से बचना चाहते हैं तो आपके पास एम परिवहन ऐप का विकल्प मौजदू है. mParivahan भारत सरकार की एक आधिकारिक मोबाइल ऐप है जिसे Ministry of Road Transport and Highways ने विकसित किया है. इसमें कई तरह की सुविधाएं मौजूद हैं जिसमें DL Driving Licence और RC Registration Certificate डिजिटल रूप में देख सकते हैं. ollution Under Control (PUC) सर्टिफिकेट की वैधता चेक कर सकते हैं. चालान की जानकारी देख सकते हैं, वाहन के मालिक की डिटेल जान सकते हैं (नंबर से). इस ऐप में आप गाड़ी से जुड़े सारे दस्तावेजों को रख सकते हैं.
इस तरह से इस्तेमाल होगा ऐप
इस ऐप को चलाने के लिए आपको कुछ जानकारियां इसमें भरनी होंगी जिसमें गाड़ी के मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन की तारीख, मॉडल नंबर, इंश्योरेंस की वैधता आदि. इसको आप डाउनलोड करके रख सकते हैं आपको फिजिकल डॉक्यूमेंट्स लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी. ट्रैफिक चेकिंग के दौरान आप इसमें मौजूद डॉक्यूमेंट को आप दिखा सकते हैं और इसमें मौजूद दस्तावेजों को वैध माना जाता है. इसके लिए एक गाइड लाइन जारी की गई थी कि इसे परिवहन अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण प्रमाण-पत्र के समान समझा जाए. इससे आप डॉक्यूमेंट के खोने या फटने की समस्या से बच सकते हैं और जब चाहें तब इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने जून के लिए कैंसिल की ये ट्रेनें, सफर पर जाने से पहले देख लें लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























