किस काम के लिए PF से कितना पैसा निकाल सकते हैं? यहां जान लीजिए पूरी बात
PF Account Withdraw Rules: अगर आपको अचानक से किसी काम के लिए पैसों की जरूरत पड़ जाती है. तो फिर आप अपने पीएफ खाते से निकासी भी कर सकते हैं. जानें किन कामों के लिए आप कितने रुपये निकाल सकते हैं.

PF Account Withdraw Rules: देश में जितने भी नौकरी पेशा लोग हैं. लगभग सबके पीएफ खाते होते हैं. पीएफ खाते में कर्मचारियों की सैलरी का 12% हिस्सा जमा होता है और उतना ही योगदान कंपनी की ओर से भी दिया जाता है. पीएफ खाता एक तरह से बचत खाते के तौर पर भी इस्तेमाल होता है. इसमें जमा होने वाली राशि पर सरकार की ओर से ब्याज भी मिलता है.
इतना ही नहीं अगर आपको अचानक से किसी काम के लिए पैसों की जरूरत पड़ जाती है. तो फिर आप अपने पीएफ खाते से निकासी भी कर सकते हैं. किन-किन कामों के लिए आप पीएफ खाते से पैसे निकाल सकते हैं. और कितनी लिमिट तक कर सकते हैं निकासी चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.
इन कामों के लिए निकाल सकते हैं पैसे
भारत में सभी पीएफ खाते ईपीएफओ की ओर से संचालित किए जाते हैं. ईपीएफओ के नियमों के तहत आपको इमरजेंसी स्थिति में पैसे निकालने की सुविधा भी दी जाती है. इसमें बात की जाए तो अलग-अलग जरूरत के लिए पैसे निकाल सकते हैं. आप अगर घर खरीदना चाहते हैं. या उसकी मरम्मत करवाना चाहते हैं. तो आप उसके लिए पैसे निकाल सकते हैं. आप अपने बच्चों की स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई के लिए पैसे निकाल सकते हैं.
इसके अलावा आप अपनी अपने बच्चों की और भाई-बहन की शादी के लिए पैसे निकाल सकते हैं. खुद के इलाज के लिए और परिवार के इलाज के लिए भी आप पैसे निकाल सकते हैं.. अगर आप विदेश यात्रा पर जाना चाहते हैं. तो उसके लिए भी पैसे निकाल सकते हैं. वहीं आप अगर एक महीने से ज्यादा तक बेरोजगार है तब भी पैसे आप निकल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: हर महीने कमा सकेंगे 20500 रुपये, बुढ़ापे के लिए बेस्ट है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम
इतनी लिमिट तक निकाल सकते हैं पैसे
जहां आपको पीएफ खाते से इमरजेंसी स्थिति में पैसे निकालने की सुविधा मिलती है. तो उसमें एक लिमिट भी तय की गई है. घर खरीदने के लिए, बनावाने के लिए और उसकी मरम्मत के लिए आप 5 साल की कुल जमा राशि का 36 गुना या अकाउंट में जो रकम मौजूद हो. इनमें से जो भी कम होती है उतना तक निकल सकते हैं. बच्चों की पढ़ाई के लिए आप 7 साल तक की जमा राशि का 50% तक निकल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में जल्द शुरू होने वाली है महिला समृद्धि योजना, हर महीने खाते में आएंगे 2500 रुपये, निपटा लें ये जरूरी काम
शादी के लिए भी आप इतने ही साल तक की जमा राशि का 50% तक निकल सकते हैं. इलाज के लिए आप कुल जमा राशि का 6 गुना या जो भी कुल जमा राशि होती है. इलाज की रकम के हिसाब से निकाल सकते हैं. और आप 1 महीने तक बेरोजगार रहते हैं. तो आप अपना 75% पीएफ निकाल सकते हैं. वहीं अगर आप उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं. और इसी तरह करना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको अलग से परमिशन लेनी होगी.
यह भी पढ़ें: नॉर्मल एसी के मुकाबले कितना महंगा है सोलर एसी? जानिए कितना कम कर सकते हैं बिजली का बिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























