500 रुपये तक ये हैं सबसे सस्ते मोबाइल रिचार्ज, डेटा के साथ मिलते हैं ये बेनिफिट्स
अलग-अलग कंपनियां कम बजट में भी अब ढेरों रिचार्ज प्लान्स दे रही हैं. जिनमें रोज़ का डेटा, कॉलिंग और कई एक्स्ट्रा फायदे मिलते हैं. जानिए 500 रुपये तक में रिचार्ज में कितने बेनिफिट मिल रहे हैं.

आज के समय में मोबाइल फोन हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. कॉलिंग से लेकर इंटरनेट इस्तेमाल तक के लिए फोन जरूरी है. लेकिन मोबाइल फोन चलाने के लिए सिम की जरूरत होती है और सिम में रिचार्ज की रहती है. लोग चाहते हैं कि कम पैसे खर्च करके उन्हें ज्यादा डेटा और कॉलिंग का फायदा मिल सके.
खासकर जब बाजार में जियो, एयरटेल और वी जैसी कंपनियां एक-दूसरे से मुकाबला कर रही हैं. तो ग्राहकों के पास कई ऑप्शन मौजूद होते हैं. सस्ता रिचार्ज चुनते समय अक्सर कंफ्यूजन यह रहता है कि किस प्लान में ज्यादा फायदा मिलेगा और किस कंपनी का ऑफर बजट के लिए सही रहेगा. ऐसे में 500 रुपये तक के रिचार्ज में क्या-क्या मिल सकता है. चलिए आपको बताते हैं.
500 रुपये तक के रिचार्ज में क्या मिलता है?
Jio के 500 रुपये से कम वाले मंथली प्लान्स में कई ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 479 रुपये वाला प्लान है जिसमें 1.5GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS रोजाना मिलते हैं. इसकी वैलिडिटी 56 दिन रहती है. इसके अलावा 399 रुपये वाला प्लान भी है. जो 3 महीने के Disney+ Hotstar Mobile के साथ आता है. इसमें 2.5GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS रोजाना मिलते हैं वैलिडिटी 28 दिन की है. छोटे डेटा की जरूरत वालों के लिए 296 वैलिडिटी वाला प्लान भी है. जिसमें 25GB डेटा एक महीने तक मिलता है.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में महिलाओं के खाते में आ सकते हैं 10 हजार से 2 लाख तक रुपये, बस करना होगा ये काम
Airtel के 500 रुपये तक के मंथली रिचार्ज भी काफी पॉपुलर हैं. 479 वैलिडिटी के प्लान में 1.5GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS रोजाना मिलते हैं, इसकी वैलिडिटी 56 दिन है. वहीं 399 रुपये वाले प्लान 3 महीने केलिए Disney+ Hotstar Mobile आता है. जिसमें 2.5GB प्रतिदिन डेटा मिलता है, वैलेडिटी 28 दिन की है. इसके अलावा 299 वाला प्लान 1.5GB डेली डेटा के साथ आता है. जिसकी वैलेडिटी 28 दिन रहती है और इसमें Wynk Music, Apollo 24|7 Circle जैसे फायदे भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: जीविका दीदी बेहतर हैं या लखपति दीदी, जानें किस योजना में महिलाओं को ज्यादा मिलता है फायदा?
Vi के 500 रुपये तक के वाले मंथली प्लान्स में डेटा और OTT दोनों के कॉम्बिनेशन मिलते हैं. 405 रुपये प्लान में पूरे महीने 90GB डेटा और Zee5 Premium मिलता है. 475 रुपये प्लान में 4GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS रोजाना मिलते हैं, वैलेडिटी 28 दिन है. 479 रुपये वाला प्लान 1.5GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS रोजाना के साथ आता है, इसकी वैधता 56 दिन है. वहीं 499 रुपये प्लान में 3GB डेटा डेली और 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन शामिल है.
किसमें ज्यादा फायदा मिलता है?
अगर बात की जाए 500 रुपये से कम वाले मंथली रिचार्ज की तो तीनों कंपनियां अपने-अपने फायदे देती हैं. लेकिन तुलना में Jio और Airtel थोड़े आगे दिखते हैं. Jio में 399 और 479 वाले प्लान्स ज्यादा पॉपुलर हैं. क्योंकि इनमें डेटा के साथ Disney+ Hotstar Mobile जैसे OTT बेनिफिट्स भी मिलते हैं. Airtel भी लगभग वही सुविधाएं देता है और साथ में Wynk Music, Apollo 24|7 Circle जैसी एक्स्ट्रा सर्विसेज जोड़ता है.
यह भी पढ़ें: इस दिन लगने वाली है लोक अदालत, चालान ही नहीं इन चीजों की भी मिलती है राहत
दूसरी तरफ Vi के 405 और 499 रुपये वाले प्लान्स में OTT सब्सक्रिप्शन जरूर है. लेकिन डेटा लिमिट और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की तुलना में Jio और Airtel ज्यादा सही लगते हैं. यानी ज्यादा वैल्यू और सर्विसेज पाने के लिहाज से Jio और Airtel के ऑप्शन बेहतर माने जा सकते हैं.
Source: IOCL





















