मास्क असली है या फिर नकली, ऐसे आसानी से कर सकते हैं इसकी पहचान
Fake N-95 Mask Identification: कोरोना ने दोबारा से दस्तक दे दी है. जरूरी है कि बाहर जाएं तो N95 मास्क लगाकर जाए. लेकिन उससे पहले पता कर लें आपका मास्क असली है या नकली. इन तरीकों से करें पता.

Fake N-95 Mask Identification: दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि इन शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई बेहद निचले स्तर पर पहुंच जाता है. खासतौर पर सर्दियों के मौसम में तो सांस लेना जैसे जहरीले हवा को अपने शरीर में इन्हेल करना होता है. ऐसे में बाहर जाने के लिए लोगों को मास्क की जरूरत होती है. इसके अलावा करोना महामारी ने भी लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य था.
लेकिन जब से करोना गया तो लोगों ने फिर से मास्क उतार दिए, लेकिन अब करोना ने दोबारा दस्तक दे दी है. देश के अलग-अलग राज्यों में बहुत से करोना के केस आ रहे हैं. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि जब आप बाहर जाएं तो मास्क लगाकर खुद को सुरक्षित रखें. लेकिन मार्केट में नकली मास्कों की भरमार भी है. इसलिए इन तरीकों से आप पता कर ले आप जो मास्क खरीद रहे हैं. वह असली है या नकली.
इस तरह करें असली नकली का पता
जितने भी n95 मास्क होते हैं. उन सभी को नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ऑक्यूपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ की ओर से अप्रूव किया जाता है. इसे पता करने के लिए आप उसका सीडीसी इंडेक्स चेक कर सकते हैं. मास्क पर NIOSH का प्रिंट होना जरूरी है. अगर मास्क पर NIOSH प्रिंट नहीं होता या फिर इसकी स्पेलिंग गलत होती है.
यह भी पढ़ें: कूलर की तरह दिखने वाला एसी खरीदना कितना सही? जान लीजिए अपने काम की बात
तो समझ लीजिए यह मास्क नकली है. इसके अलावा n95 मास्क की फिटिंग एकदम सटीक होती है. इसमें 6 लेयर होती है. अगर मास्क से हवा पास हो रही है. या फिर इसकी फिटिंग लूज होती है. तब भी समझ लीजिए कि वह मास्क नकली है.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से यूपी की महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात, शादी पर ये गिफ्ट देगी सरकार
ऑनलाइन खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप ऑनलाइन n95 मास्क का आर्डर करते हैं. तो प्रोडक्ट डीटेल्स में जाकर के उसका सीडीसी इंडेक्स चेक कर सकते हैं. जिससे पता चल जाएगा NIOSH ने उसे अप्रूव किया है या नहीं. इसके अलावा आप सर्टिफाइड कंपनी से ही मास्क खरीदें. आपको बता दें एक नॉर्मल और 95 मास्क की कीमत 200 से 300 रुपए तक होती है. अगर इस रेट से सस्ता मास्क मिल रहा है तो हो सकता है कि वह नकली है. आपको बता दें नकली मास्क पर टेस्टिंग एंड सर्टिफिकेशन कोड भी दर्ज नहीं होता है. इसलिए इन बातों का खास तौर पर ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें: ITR फाइल करने के लिए क्या नया PAN कार्ड बनवाना जरूरी है? जान लीजिए जवाब
Source: IOCL





















