लाडली बहना योजना से किस उम्र की महिलाओं के कट जाते हैं नाम, क्या होती है इसके पीछे की वजह?
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना में नहीं मिलता इन्हें लाभ. चलिए आपको बताते हैं किस उम्र की महिलाओं के कट जाते हैं इस योजना में नाम.

Ladli Behna Yojana: महिला सशक्तिकरण के लिए भारत सरकार बहुत सारी योजना चलाती है. सिर्फ केन्द्र सरकार ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी अपने राज्य की महिलाओं के लिए इस तरह की योजनाएं चलाती हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2023 में अपने प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को लाभ मिलता है.
योजना के तहत महिलाओं को हर महीने डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए उनके खाते में 1250 रुपये भेजे जाते हैं. लेकिन अब अब कुछ महिलाओं के खाते में लाभ की यह राशि नहीं आएगी. क्योंकि इन महिलाओं के नाम योजना के लाभार्थी लिस्ट से काट दिए गए हैं. यह महिलाएं उम्र की पात्रता को पूरी नहीं कर रही हैं. चलिए आपको बताते हैं किस उम्र की महिलाओं के कट जाते हैं. इस योजना में नाम.
इस उम्र की महिलाओं के कट जाते हैं नाम
सरकार कोई भी योजना शुरू करती है. तो उसके लिए कुछ पात्रताएं करती है. इस पात्रता के आधार पर लोगों को लाभ मिल पाता है. मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना में भी लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं. उन पात्रताओं को पूरा करने वाली महिलाओं को ही लाभ मिल पाता है. मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना में 60 साल तक की उम्र की महिलाओं को ही लाभ मिलता है.
यह भी पढ़ें: इस योजना में शुरू करें निवेश, महज इतने महीनों में हो जाएंगे पैसे डबल
योजना के तहत 21 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाओं को ही लाभ की राशि दी जाती है. जो महिलाएं 60 साल से ज्यादा की उम्र की हैं. उनके नाम योजना से काट दिए जाते हैं. कुछ दिनों पहले ही 1.63 लाख महिलाओं के नाम योजना के लाभार्थी सूची से काटे गए हैं. फिलहाल इसमें और इजाफा देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: एमपी के सरकारी कर्मचारियों को कब मिलेगा 8वें पे कमीशन का फायदा, सैलरी पर कितना पड़ेगा असर?
इसलिए काटे जाते हैं इन महिलाओं के नाम
60 साल की उम्र के बाद लाडली बहना योजना में महिलाओं को लाभ की राशि नहीं मिल पाती. उनका नाम योजना की लाभार्थी सूची से काट दिया जाता है. लेकिन 60 साल की उम्र पार करने के बाद उनका नाम इसलिए काटा जाता है. क्योंकि महिलाएं राज्य की पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए पात्र हो जाती हैं. सरकारों इन्हें हर महीने पेंशन स्कीम के तहत पैसे देती है. इसलिए उनका नाम लाडली बहना योजना से काट दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: मुफ्त में आधार अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ी, अब इस तारीख तक करवाएं फ्री में आधार अपडेट
टॉप हेडलाइंस

