एमपी के सरकारी कर्मचारियों को कब मिलेगा 8वें पे कमीशन का फायदा, सैलरी पर कितना पड़ेगा असर?
8th Pay Commission Madhya Pradesh Employees Salary: आठवें वेतन आयोग का असर मध्य प्रदेश के कर्मचारियों पर भी पड़ेगा. चलिए बताते हैं कितना हो सकता है मध्य प्रदेश के कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा.

8th Pay Commission Madhya Pradesh Employees Salary: भारत सरकार की ओर से आठवें वेतन आयोग की घोषणा कर दी गई है. जल्द ही आठवें वेतन आयोग के लिए अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी. देश के तकरीबन 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 68 लाख पेंशन धारकों को इसका सीधा लाभ होगा.
आठवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी आसमान को छू जाएगी. आठवें वेतन आयोग के बाद न्यूनतम सैलरी में तकरीबन 38 फीसदी इजाफा हो जाएगा, यह 46,620 रुपये के करीब हो जाएगी. आठवें वेतन आयोग का असर मध्य प्रदेश के कर्मचारियों पर भी पड़ेगा. चलिए बताते हैं कितना हो सकता है मध्य प्रदेश के कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा.
मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को भी होगा लाभ
मध्य प्रदेश में कुल 7.5 लाख सरकारी कर्मचारी है तो वहीं 4.5 लाख पेंशनर्स हैं. केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग की घोषणा के बाद इन कर्मचारियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है. इनकी सैलरी में भी अब 25 से 30 फ़ीसदी तक का इजाफा देखने को मिल सकता है. मध्य प्रदेश में फिलहाल 239 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. आठवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद इसमें काफी इजाफा देखने को मिल सकता है. जिससे कर्मचारियों की सैलरी में काफी बढ़ोतरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: किन महिलाओं को नहीं मिलता माझी लड़की योजना का फायदा, किस वजह से काट दिया जाता है नाम?
कब लागू किया जाएगा आठवां वेतन आयोग?
बता दें सातवें वेतन आयोग की अवधि 31 दिसंबर 2025 तक है. यानी साल 2026 से आठवां वेतन लागू किया जाना है. इसीलिए सरकार की ओर जल्द ही इसके लिए अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी. इसके बाद वह अपनी सिफारिशें केंद्र को भेजेंगे. साल 2026 में आठवां वेतन आयोग लागू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: इन ट्रेनों में 365 दिन पहले भी टिकट बुक कर सकते हैं पैसेंजर्स, सिर्फ इन लोगों को ही मिलती है सहूलियत
केंद्र में आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद बाकी राज्य सरकारों के साथ मध्य प्रदेश में भी इसे लागू कर दिया जाएगा. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद इसे राज्यों में लागू करने के लिए कुछ समय लगता है. अनुमानित तौर पर बात की जाए तो केंद्र में लागू होने के बाद तकरीबन 5 से 6 महीने बाद मध्य प्रदेश में भी इसे लागू किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में क्या यूपी के अलावा दूसरे राज्यों के भी बन रहे नए राशन कार्ड, किन लोगों को मिल रहा इसका फायदा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















