3rd AC का टिकट 1 जुलाई से होगा इतना महंगा, दिल्ली से जाना है लखनऊ तो इतने पैसे लगेंगे एक्स्ट्रा
भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से नया किराया टैरिफ लागू कर सकती है. यह बदलाव लंबी दूरी की यात्राओं पर ज्यादा असर करेगा.

भारतीय रेलवे एशिया का दूसरा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जिसमें देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना ट्रेनों में सफर करता है. इसी बीच भारतीय रेलवे ने नई किराया नीति लागू करने का प्रस्ताव तैयार किया है. भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से नया किराया टैरिफ लागू कर सकती है. यह बदलाव लंबी दूरी की यात्राओं पर ज्यादा असर करेगा. रेलवे बोर्ड ने यह प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा है. इसमें मेल, एक्सप्रेस और अन्य सभी ट्रेन श्रेणियों के टिकट शामिल हैं. रेलवे का कहना है कि यह फैसला रेलवे के खर्च और रखरखाव को कवर करने के लिए जरूरी है. इस फैसले के चलते 1 जुलाई के बाद ट्रेन का सफर महंगा हो जाएगा. यह बदलाव एसी और नॉन-एसी कोच दोनों पर लागू होगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि 3rd AC का टिकट 1 जुलाई से कितना महंगा होगा और अगर दिल्ली से लखनऊ जाना है तो कितने पैसे एक्स्ट्रा लगेंगे.
3rd AC का टिकट 1 जुलाई से कितना महंगा?
रेल यात्रियों के लिए सफर 1 जुलाई 2025 से महंगा होने वाला है. भारतीय रेलवे नया किराया टैरिफ लागू कर सकती है. नए टैरिफ के अनुसार, सेकंड क्लास के यात्रियों के लिए 500 किलोमीटर तक की यात्रा में कोई किराया बढ़ोतरी नहीं हुई है. यानी शहरी और निकटवर्ती दूरी तय करने वालों को कोई एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने होंगे, लेकिन जो यात्री 500 किलोमीटर से ज्यादा यात्रा करते हैं तो उन्हें प्रति किलोमीटर 0.5 पैसा एक्स्ट्रा किराया चुकाना होगा. इसके अलावा नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में प्रति किलोमीटर 1 पैसे एक्स्ट्रा लिया जाएगा. वहीं, एसी क्लास के टिकट की कीमत में 1 जुलाई से प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा रेलवे ने टिकट बुकिंग नियमों में भी बदलाव किया है.
दिल्ली से लखनऊ जाना है तो कितने पैसे एक्स्ट्रा लगेंगे?
अगर आप दिल्ली से लखनऊ करीब 550 किमी की यात्रा 3rd AC में कर रहे हैं, तो आपको प्रति किलोमीटर 2 पैसे एक्स्ट्रा होने के कारण कुल टिकट में से उन्हें जोड़कर एक्स्ट्रा चार्ज चुकाने पड़ सकते हैं. हालांकि अगर दूरी 500 किमी से कम हो तो यह बढ़ोतरी लागू नहीं होगी. यह नया नियम रोज सफर करने वाले यात्रियों को असर नहीं करेगा. 500 किमी से कम की दूरी तय करने वालों को एक्स्ट्रा किराया नहीं देना होगा. इस नए नियम का मकसद रेलवे के खर्चों को पूरा करना और नई सुविधाएं देना बताया जा रहा है.
यह भी पढ़े : अमेरिका के सैन्य बेस पर ईरान ने किन मिसाइलों से किया हमला, जान लें इनकी ताकत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















