बिहार से दिल्ली आने वालों के लिए गुड न्यूज, रेलवे ने चला दी कम किराए वाली स्पेशल एसी ट्रेन!
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बिहार के सहरसा से दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन तक एक स्पेशल गरीब रथ चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 4 दिसंबर से चलेगी.

फेस्टिव सीजन खत्म हो चुका है, लेकिन शादी का सीजन जमकर चल रहा है. ऐसे में बिहार आने-जाने वालों को ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है. इस दिक्कत को दूर करने के मकसद से रेलवे ने बिहार के लोगों को खास तोहफा दे दिया है. रेलवे ने बिहार से दिल्ली के लिए ऐसी ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, जिसका किराया ज्यादा नहीं होगा. आइए जानते हैं कि यह ट्रेन कब से चलेगी और इसकी टाइमिंग क्या रहेगी?
4 दिसंबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बिहार के सहरसा से दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन तक एक स्पेशल गरीब रथ चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन बुधवार (4 दिसंबर) से चलने लगेगी. इसका रूट सहरसा से शुरू होगा और गढ़बरूआरी, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा होते हुए आनंद विहार तक रहेगा. इस गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का नंबर 05577 (सहरसा से आनंद विहार) और 05578 (आनंद विहार से सहरसा) रहेगा.
यह होगी गरीब रथ स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग
इस स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी कैटिगरी के 16 कोच होंगे. गाड़ी नंबर 05577 सहरसा-आनंद विहार गरीबरथ स्पेशल 04.12.2024 से 31.12.2024 तक हर गुरुवार और शनिवार को सहरसा से रात 20:30 बजे चलेगी. इसके बाद 20:50 बजे गढ़बरूआरी, 21:15 बजे सुपौल, 21:45 बजे सरायगढ़, 22:30 बजे निर्मली, 22:43 बजे घोघरडीहा रुकते हुए अगले दिन 00:13 बजे झंझारपुर पहुंचेगी. इसके बाद 00:40 बजे सकरी, 01:05 बजे दरभंगा, 02:20 बजे जनकपुर रोड, 03:10 बजे सीतामढ़ी, 03:50 बजे बैरगनिया, 05:30 रक्सौल, 06:40 बजे नरकटियागंज, 07:45 बजे बगहा रुकते हुए तीसरे दिन रात 02:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
आनंद विहार से ऐसी रहेगी टाइमिंग
गाड़ी नंबर 05578 आनंद विहार से 06.12.2024 से 02.01.2025 तक हर शनिवार और सोमवार को आनंद विहार से सुबह 05:15 बजे चलेगी. इसके बाद अगले दिन 00:10 बजे नरकटियागंज, 01:10 रक्सौल, 02:00 बजे बैरगनिया, 02:40 बजे सीतामढ़ी, 03:15 बजे जनकपुर रोड, 04:50 बजे दरभंगा, 06:00 बजे सकरी, 06:25 बजे झंझारपुर, 06:45 बजे घोघरडीहा, 08:03 बजे निर्मली, 08:30 बजे सरायगढ़, 09:30 बजे सुपौल, 09:45 बजे गढ़बरूआरी रुकते हुए रात 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: ट्रेन टिकट बुक करते वक्त दर्ज हो गई गलत तारीख, तो परेशान न हों ये तरकीब आएगी काम
टॉप हेडलाइंस

