किन लोगों को साल में दो बार फ्री मिलेंगे सिलेंडर, करना होगा ये काम
Free LGP Cylinder in UP: यूपी सरकार ने दिवाली से पूर्व उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को तोहफा दिया है. इस योजना के लाभार्थियों को साल में दो फ्री सिलेंडर मिलेंगे.

Free LGP Cylinder: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से दिवाली से पहले महिलाओं को बेहद शानदार तोहफा दिया गया है. सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक फैसले पर सहमति के बाद अब प्रदेश में 1.75 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा.
बताते चलें कि गुजरे विधानसभा चुनाव में प्रचार के समय बीजेपी की तरफ से जारी लोक संकल्प पत्र में दीपावली व होली के अवसर पर महिलाओं को 1 गैस सिलेंडर फ्री में देने का वादा किया था. जिसके बाद अब यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की ओर तरफ से कहा गया है कि दीपावली के पहले प्रदेश के लगभग 1.75 करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा. सिलेंडर देने के लिए गत बजट में 3301.74 करोड़ रुपये का प्रावधान हुआ था. बजट की राशि से उज्ज्वला योजना के प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 660 रुपये प्रदेश की सरकार भेजेगी. वहीं, केंद्र सरकार 300 रुपये बतौर सब्सिडी देगी.
बढ़ाई गई थी सब्सिडी
इस व्यवस्था के तहत ये परिवार दिवाली से पहले एक फ्री गैस सिलेंडर पा सकेंगे. जबकि होली के मौके पर भी इसी बजट से मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा. फ़िलहाल में ही पीएम कैबिनेट की तरफ से उज्जवला योजना के लाभार्थी की सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये की है.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल मार्गदर्शन में #UPCM श्री @myogiadityanath जी ने उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 02 नि:शुल्क LPG सिलिंडर रिफिल का लाभ देने की घोषणा की है।
— Government of UP (@UPGovt) October 31, 2023
योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के त्रैमास अक्टूबर-दिसंबर 2023… pic.twitter.com/qd5hGXIqtB
इतने दिन बाद राशि होगी हस्तांतरित
रिपोर्ट्स के अनुसार लाभार्थी परिवारों को पहले 14.2 किलो का सिलेंडर भरवाना होगा. जिसके 5 दिन बाद सिलेंडर की राशि लाभार्थी के अकाउंट में ऑयल कंपनियों की ओर से हस्तांतरित की जाएगी. फ्री में सिलेंडर की सुविधा केवल उज्ज्वला योजना के एक कनेक्शन पर ही मिलेगी. योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के त्रैमास अक्टूबर-दिसंबर 2023 व जनवरी-मार्च 2024 में लाभार्थी 1-1 निशुल्क सिलेंडर रिफिल करा पाएंगे.
कैसे करें अप्लाई
- लाभ पाने के लिए सबसे पहले popbox.co.in/pmujjwalayojana पर जाएं.
- इसके बाद यहां एक फॉर्म डाउनलोड करें.
- फिर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सभी डिटेल्स दर्ज करें.
- फिर पास की गैस एजेंसी पर फॉर्म जमा कराएं.
- इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य होगा.
- फिर आपको उज्ज्वला योजना के तहत नया कनेक्शन प्रदान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- क्या होता है प्रीमियम तत्काल… जिससे कंफर्म टिकट मिलने के चांस काफी ज्यादा होते हैं?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















