गर्मी में आपके पंखे की आवाज भी कर रही है इरिटेट? ऐसे आसानी से करें ठीक
Fan Using Tips: गर्मियों में पंखा बेहद जरूरी हो जाता है. बिना इसके एक पल बैठ पाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन अगर वही पंखा चलते वक्त आवाज करे. तो इरीटेशन होती है. इस तरह ठीक करें पंखे की आवाज.

Fan Using Tips: भारत के लगभग सभी राज्यों में इन दिनों जमकर गर्मियां पड़ रही हैं. गर्मियों में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है. वैसे-वैसे पंखे की अहमियत भी कई गुना बढ़ जाती है. लेकिन सोचिए जब वही पंखा जो आपको राहत देने के लिए है. अचानक खड़खड़ाने या अजीब आवाज़ें करने लगे. तो वो राहत की सिरदर्द बन जाता है. अगर आपके पंखा भी चलते वक्त आवाजें कर रहा है. जिससे आप इरीटेट हो रहे हों.
तो घबराने की जरूरत नहीं. इसके लिए न तो आपको इलेक्ट्रिशियन बुलाने की जरूरत पड़ेगी और न ही नया पंखा खरीदने की. हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स जिनसे आप खुद ही अपने पुराने पंखे को नया बना देंगे. वो भी बिना ज्यादा खर्च किए. तो चलिए आपको बताते हैं कैसे आप आसानी से ठीक कर सकते हैं पंखे से आने वाली आवाज को.
ब्लेड्स को करें साफ
अक्सर सीलिंग फैन में से आवाज इसलिए आती हैं. क्योंकि लंबे समय तक उसकी सफाई नहीं होती. और इस वजह से पंखे की ब्लैड्स पर धूल जम जाती है. यही कारण होता है कि जब पंखा चलाया जाता है. तो उस समय वह आवाज करता है. इसीलिए अगर इस तरह की कोई समस्या आपके सामने आए. तो आप अपने पंखे की ब्लैड्स को अच्छे से साफ कर लें. और उस पर जो भी जमा गंदगी है उसे हटा दें. आपको आवाज आने वाली समस्या से राहत मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: एक बार एग्रीमेंट होने के बाद क्या फ्लैट बेचने से मुकर सकता है मकान मालिक? जान लीजिए नियम
स्क्रू करें चेक
लोगों के घरों में अगर एक बार पंख लग जाए. तो बहुत से लोग उसे सालों तक नहीं उतारते हैं. सालों तक लगातार पंखा इसी तरह चलता रहता है. कई बार पंखे में लगी ब्लैड्स के स्क्रू थोड़े से ढीले हो जाते हैं. और इस वजह से भी पंखा चलते वक्त आवाज करने लगता है. इसलिए जब आप इस तरह की परेशानी का सामना करें. तो उसके स्क्रू को चेक करें. अगर स्क्रू ढीला है. तो उसे स्क्रूड्राइवर से टाइट कर दें.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में साफ खाना नहीं मिलने पर क्या मुआवजा मांग सकते हैं आप? ये हैं नियम
तेल का रखें ध्यान
कई बार पंखे की वायरिंग में लगा हुआ तेल सूख जाता है. इस वजह से भी पंखा आवाज करने लगता है. इसलिए आप पंखे के अलग-अलग हिस्सों में तेल भी डाल दें. ताकि पंखा बिना रूकावट के चलता रहे. उसे चलने में ज्यादा पावर न लगानी पड़े. इसके अलावा यह भी चेक कर ले कहीं पंखा तिरछा तो नहीं हो गया है. अक्सर इस वजह से भी आवाज आने लगती है.
यह भी पढ़ें: तेज बारिश से खराब हो गई एसी की आउटडोर यूनिट तो क्या करें, कैसे मिलेगा इसका क्लेम?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















