दिल्ली में कौन जारी करता है EWS सर्टिफिकेट, जानें कहां करना होता है आवेदन
EWS Certificate In Delhi: अगर आप दिल्ली में रहते हैं. तो कैसे बनेगा आपका ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट और कहां करना होगा इसके लिए आवेदन चलिए आपको बताते हैं. इसकी पूरी प्रोसेस.

EWS Certificate In Delhi: ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट यानी इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन सर्टिफिकेट काफी जरूरी सर्टिफिकेट होता है. इससे लोगों को अलग-अलग जगह पर काफी छूट मिलती है. न सिर्फ सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिलता है, बल्कि विश्वविद्यालयों में और हायर इंस्टिट्यूट में पढ़ाई के लिए भी फीस में छूट मिलती है. तो इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाएं, आर्थिक सुविधाएं और अन्य तरह की सेवाओं का लाभ मिलता है. जो लोग एससी, एसटी और ओबीसी जैसे आरक्षित वर्गों में नहीं आते और आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. उनका ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनता है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं. तो कौन बनाएगा आपका ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट और कहां करना होगा इसके लिए आवेदन चलिए आपको बताते हैं. इसकी पूरी प्रोसेस.
कौन जारी करता है दिल्ली में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट?
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट धारकों को 10 परसेंट का आरक्षण मिलता है. यह शिक्षा और नौकरी के अवसरों पर बराबर लागू होता है. जो लोग आरक्षित वर्गों से नहीं आते. उनको यह सर्टिफिकेट जारी किया जाता है. लेकिन दिल्ली सरकार की ओर से हाल ही में बड़ा फैसला लिया गया है और राज्य में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट जारी करने पर रोक लगा दी गई.
यह भी पढ़ें: अप्रैल में इस रूट से जाने वालों को होगी परेशानी, रेलवे ने कैंसिल की यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनें
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से लिए गए फैसले में सरकार ने धांधली की आशांका जताते हुए यह फैसला लिया है. अगले आदेश तक दिल्ली में कोई भी ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट जारी नहीं किए जाएंगे. आपको बता दें दिल्ली में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट जिला मजिस्ट्रेट, उप जिला मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, राजस्व अधिकारी और कार्यपालक मजिस्ट्रेट जारी करते हैं.
यह भी पढ़ें: नकली मिठाई या पनीर का शक हो तो कहां कर सकते हैं शिकायत, ये है हेल्पलाइन नंबर
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
अगर आप दिल्ली में रहते हैं. और आपको ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाना है. तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए आपको दिल्ली सरकार के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल https://edistrict.delhigovt.nic.in/Account/Login पर जाना होगा. अगर आपने वहां रजिस्टर नहीं किया है. तो पहले आपको वहां रजिस्टर करना होगा. इसके बाद वहां आपको लॉगिन करना होगा और आपको ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अप्लाई करना होगा. इसके लिए कुछ दस्तावेज चाहिए होंगे. जिनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज शामिल होंगे. इसके लिए आपको तय फीस भी चुकानी होगी. इसके बाद आपको सर्टिफिकटे जारी कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर बिना लाइन में लगे दो मिनट में हो जाएगी एंट्री, बस करना होगा ये काम