ECHS और CGHS कार्ड में क्या है अंतर, जानें किसमें क्या मिलता है फायदा
ECHS or CGHS Card Which Is More Beneficial: CGHS और ECHS कार्ड चलिए आपको बताते हैं. दोनों कार्ड में क्या होता है अंतर और किस में मिलता है ज्यादा फायदा.

ECHS or CGHS Card Which Is More Beneficial: स्वास्थ्य सभी लोगों के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा होता है. अक्सर लोगों के बहुत से पैसे बीमारियों के इलाज में खर्च हो जाते हैं. इसीलिए इस तरह के अनचाहे खर्चों से बचने के लिए लोग पहले ही बंदोबस्त करके चलते हैं. बहुत से लोग इसके लिए हेल्थ इंश्योरेंस करवा लेते हैं. ताकि उन्हें भविष्य में स्वास्थ्य से जुड़ी किसी तरह की परेशानी को लेकर चिंतित ना होना पड़े. लेकिन सबको हेल्थ इंश्योरेंस लेने की जरूरत नहीं होती.
क्योंकि उनके पास सरकार द्वारा चलाई जा रही सुविधाओं का लाभ होता है. केंद्रीय कर्मचारियों को भारत सरकार की ओर से हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं. जिनमें उनका इलाज होता हैय तो इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय कर्मचारियों को भी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देती हैय इसके लिए CGHS और ECHS कार्ड जारी किए जाते हैं. चलिए आपको बताते हैं इन दोनों कार्ड में क्या होता है अंतर और किस में मिलता है ज्यादा फायदा.
ECHS और CGHS में क्या है अंतर?
आपको बता दें ECHS और CGHS दोनों ही कार्ड केंद्रीय कर्मचारियों के लिए होते हैं. इन कार्ड्स के जरिए उन्हें सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलता है. ECHS का फुल फॉर्म होता है Ex-Servicemen Contributory Health Scheme और CGHS का Central Government Health Scheme.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में मुफ्त मिलती रहेगी 200 यूनिट बिजली, लेकिन लोगों को कब मिलेगा 100 यूनिट एक्स्ट्रा वाला फायदा?
CGHS कार्ड वर्तमान में केंद्र सरकार के अंतर्गत नौकरी कर रहे कर्मचारियों या रिटारमेंट ले चुके केंद्रीय कर्मचारियों को मिलता है. तो वहीं ECHS कार्ड सेना से रिटारमेंट लेने वाले यानी सेवानिवृत हो चुके सेना के कर्मचारियों का बनाया जाता है. ECHS में आपको एक मुश्त योगदान देना होता है. तो वहीं CGHS में आपको सैलरी और रैंक के आधार पर हर महीने कंट्रीब्यूशन देना होता है.
यह भी पढ़ें: पानी की एक बोतल से आग का गोला बन सकती है आपकी कार, भूलकर भी न करें ये गलती
कौनसा ज्यादा फायदेमंद?
ECHS और CGHS दोनों ही कार्ड केंद्रीय कर्मचारियों के लिए होते हैं. लेकिन ECHS सिर्फ भारतीय नेवी, वायु सेवा और एयरफोर्स से रिटायर्ड हुए कर्मचारियों के लिए होता है. वहीं CGHS कार्ड बाकी सभी मंत्रालय के केंद्रीय कर्मचारी, सांसद, न्यायाधीश इनको मिलता है. ECHS में आपको बस एक बार योगदान देना होता है. तो वहीं CGHS में हर महीने. ECHS का नेटवर्क पूरे देश में हैं. तो वहीं CGHS देश के कुछ ही शहरों में है. ECHS में आपको टियर-I अस्पताल में इलाज करवाने की सुविधा मिलती है. लेकिन CGHS में नहीं. यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो ECHS कार्ड CGHS कार्ड के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद है.
यह भी पढ़ें: यूपी में दोगुनी हुई शादी करने पर मिलने वाली रकम, जानें कहां होगा रजिस्ट्रेशन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















