भारत में लाॅन्च हुआ ई-पासपोर्ट, जानें कैसे कर सकते हैं इसके लिए अप्लाई
E Passport Applying Process: अब भारत सरकार की ओर से ई पासपोर्ट भी जारी कर दिया गया है. ई पासपोर्ट के लिए किस तरह अप्लाई कर सकते हैं. चलिए बताते हैं आपको पूरी जानकारी.

E Passport Applying Process: भारत में रहने वाले लोगों के लिए बहुत से दस्तावेज जरूरी होते हैं. इन दस्तावेजों की जरूरत आए दिन कहीं ना कहीं किसी न किसी काम के लिए पड़ ही जाती है. इन दस्तावेजों में बात की जाए तो आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसे जरूरी दस्तावेज शामिल होते हैं. बिना इन दस्तावेजों के आपकी बहुत सारे काम अटक सकते हैं.
अगर आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं. तो आपके पास पासपोर्ट होना बेहद जरूरी है. बिना पासपोर्ट के आप विदेश नहीं जा पाएंगे. अब भारत सरकार की ओर से ई पासपोर्ट भी जारी कर दिया गया है. ई पासपोर्ट के लिए किस तरह अप्लाई कर सकते हैं. चलिए बताते हैं आपको पूरी जानकारी.
भारत में लॉन्च हुआ ई-पासपोर्ट
भारत में अब तक पासपोर्ट को आप सिर्फ कागजी हुआ करता था. उसमें डिजीटल जानकारी नहीं होती थी. लेकिन अब आप भारत में ई पासपोर्ट लांच होने के बाद से पासपोर्ट की डिटेल्स डिजिटली भी उपलब्ध हुआ करेंगी. आपको बता दें ई पासपोर्ट पेपर पासपोर्ट औऱ इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट का कांबिनेशन है. यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन यानी RFID चिप इनेब्लड है.
और पासपोर्ट के इनले के तौर पर एंटीना का इस्तेमाल करता है. पासपोर्ट में लगी चिप में पासपोर्ट होल्डर की फोटो ,उसके फिंगरप्रिंट और बाकी जानकारी दर्ज होगी. ई पासपोर्ट की पहचान के लिए इस पर फ्रंट कवर के नीचे अलग से गोल्ड कलर का सिंबल होगा. इससे जाली पासपोर्ट बनाना काफी कठिन हो जाएगा. यह पासपोर्ट काफी सिक्योर होगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में गरीब महिलाओं को क्यों नहीं मिल रहे हैं 2500 रुपये? जानें क्या है अपडेट
इन शहरों में मिलेगी सुविधा
आपको बता दें भारत सरकार की ओर से ई पासपोर्ट फिलहाल पूरे भारत में जारी नहीं किया गया है. देश के कुछ शहरों में ही इसकी सेवा उपलब्ध है. देश में फिलहाल नागपुर, भुवनेश्वर, जम्मू, गोवा, शिमला, रायपुर, अमृतसर, जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद, सूरत और रांची स्थित रिजनल पासपोर्ट ऑफिस में ई-पासपोर्ट की सुविधा उपल्बध है.
यह भी पढ़ें: क्या सुबह-सुबह पेट्रोल डलवाने से फायदा होता है? जान लीजिए क्या है इस बात का सच
कैसे कर सकते हैं इसके लिए अप्लाई?
जिन लोगों के पास अभी पहले से पासपोर्ट मौजूद है वह अपनी वैलिडिटी तक उनका इस्तेमाल कर सकते हैं. उसके बाद ही पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप ई-पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं. तो उसके लिए आपके पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट https://portal2.passportindia.gov.in पर जाना होगा और अप्लाई करना होगा. इसके अलावा अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र जाकर के भी इस पासपोर्ट की अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अब आपके घर पहुंच जाएंगीं सस्ती दवाएं, जन औषधि केंद्र का ये नंबर कर लें नोट
Source: IOCL





















