मॉक ड्रिल शुरू होने के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, जरूर जान लीजिए ये बात
Mock Drill Important Things: मॉक ड्रिल शुरू होने के बाद आपको काफी सजगता से काम लेना होता है. इस दौरान आपको कुछ गलतियां भूल कर भी नहीं करनी चाहिए. इन बातों का रखना चाहिए पूरा ध्यान.

Mock Drill Important Things: आज भारत ने पाकिस्तान की सीमा पार एयर स्ट्राइक करके 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है. इसके अलावा देश के कई शहरों में आज माॅक ड्रिल का भी आयोजन किया जा रहा है. आपको बता दें मॉक ड्रिल का इस्तेमाल आपातकालीन परिस्थितियों में तैयार होने के लिए किया जाता है.
यानी अगर वास्तव में उस तरह की घटना घटती है. तो मॉक ड्रिल के दौरान सीखी गईं चीजें काम आ सकती हैं. मॉक ड्रिल शुरू होने के बाद आपको काफी सजगता से काम लेना होता है. इस दौरान आपको कुछ गलतियां भूल कर भी नहीं करनी चाहिए. इन बातों का रखना चाहिए पूरा ध्यान.
मॉक ड्रिल के दौरान अफवाहों से बचें
आज यानी 7 मई को देश के कई हिस्सों में सिविल डिफेंस रिहर्सल की माॅक ड्रिल की जाएगी. जिसमें आपको वॉर जैसी स्थिति अगर उत्पन्न होती है. तो कैसे क्या करना है. इन चीजों के बारे में बताया जाएगा. आपको बता दें मॉक ड्रिल सिर्फ युद्ध जैसी स्थिति में नहीं बल्कि आग लगने, भूकंप आना औऱ चिकित्सीय आपदा के समय के लिए भी की जाती है. माॅक ड्रिल के दौरान आपको इस बात का खास ध्यान है. खुदको अफवाहों से बचाना है.
और अफवाहें नहीं फैलाना है. सोशल मीडिया पर माॅक ड्रिल को लेकर कई तरह की बातें कहीं जा रही हैं. तो वहीं इसमें लोगों को डराया भी जा रहा है. लेकिन आपको इस दौरान सूझबूझ से काम लेना है. ना आपको किसी अफवाह पर यकीन करना है. ना ही उसे अफवाह को फैलाना है. जब तक कोई खबर ऑथेंटिक सोर्स से आप तक न पहुंचे तब तक उसे आप सच न मानें.
मॉक ड्रिल में खुद से कुछ न करें
समान्य तौर पर मॉक ड्रिल के दौरान सायरन की आवाजें लोगों को भयभीत कर सकती हैं. लेकिन ऐसे में आपको डरना नहीं है. आपको शांत रहना है अपने घर में ही रहना है. डिफेंस के वार्डन की मदद करनी है और जो भी दिशा निर्देश उनकी ओर से बताये जा रहे हैं. उनका पालन करना है. आपको खुद से ही कोई काम शुरू नहीं करना कर देना है. इस दौरान ना घबराहट दिखानी है और ना ही जल्दबाजी. सूझबूझ से न काम लेना जरूरी है.
इन बातों का भी रखें ध्यान
मॉक ड्रिल के दौरान घर की लाइट बंद रखी जाएगी. इस दौरान आपको धूम्रपान बिल्कुल नहीं करना है. ना आपको माचिस जलानी है. ना मोबाइल की फ्लैश लाइट जलानी है. ना टॉर्च जलानी है. अगर आपके घर से किसी भी तरह की कोई रोशनी आ रही है तो उस पर कुछ चीज रख दें.
यह भी पढ़ें: युद्ध जैसे हालात में कैंसिल हो गई है फ्लाइट तो क्या टिकट का पैसा मिलता है रिफंड? जान लीजिए जवाब
अगर आप मॉक ड्रिल के दौरान गाड़ी चला रहे हैं. तो साइड से गाड़ी लगाकर उसे बंद कर दें. उसकी लाइट भी ऑफ कर दें. इसके अलावा किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें. जब तक की कोई खबर ऑथेंटिक सोर्स से आपके पास नहीं आती.
यह भी पढ़ें: अब बिना कैश के नहीं मिलेगा पेट्रोल! रोजाना गाड़ी से चलने वालों के लिए बड़ी खबर
मॉक ड्रिल के समय अगर बहुत जरूरी ना हो तो आपको सफर नहीं करना चाहिए. ऐसे में सड़कों पर भीड़ इकट्टी हो सकती है. जिससे माहौल बिगाड़ सकता है. अगर आप बाहर जा भी रहे हैं. तो सुरक्षित जगहों से होकर जाएं.
यह भी पढ़ें: यूपी में एक-एक गरीब का बनेगा राशन कार्ड, जानें योगी सरकार कैसे आसान कर रही आपका काम?