दिल्ली के महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपये, जानें इसे लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट
Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली में रहने वाली महिलाओं के मन में सवाल कब से उनके खाते में आएंगे मुख्यमंत्री महिला समृद्धि योजना के 2500 रुपये. जान लें क्या है योजना को लेकर लेटेस्ट अपडेट.

देश के कई राज्यों में महिलाओं के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जाती है. जिनका महिलाओं को सीधा लाभ होता है. दिल्ली में इस साल हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद भाजपा ने सत्ता में वापसी की है. चुनाव से पहले संकल्प पत्र में भाजपा की ओर से दिल्ली की महिलाओं 2500 रुपये का आर्थिक लाभ देने वाली योजना शुरू करने का वादा किया गया था.
दिल्ली में भाजपा की सरकार को बने हुए कई महीनो का समय बीत चुका है. दिल्ली सरकार की ओर से इसके लिए मुख्यमंत्री महिला समृद्धि योजना शुरू करने का ऐलान तो कर दिया है. लेकिन दिल्ली की बहुत सी गरीब जरूरतमंद महिलाओं के मन में सवाल आ रहा है कि आखिर उनके खाते में 2500 रुपये. चलिए आपको बताते हैं क्या है इसे लेकर लेटेस्ट अपडेट.
कब से मिलेंगे दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये?
दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही कयास लगाया जा रहे थे कि 8 मार्च यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मुख्यमंत्री महिला समृद्धि योजना की पहली किस्त जारी हो सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ दिल्ली सरकार की ओर से बजट सत्र के दौरान इस योजना के लिए बजट आवंटित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: मिनिमम बैलेंस के नाम पर क्या -10000 तक बैलेंस कर सकता है बैंक? जान लें पैसा बचाने का नियम
तो इसके साथ ही समिति का गठन भी हो गया है. हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस बारे में लेटेस्ट अपडेट देते हुए बताया कि फिलहाल योजना से जुड़ा नीति निर्माण का काम जारी है. उसके पूरा होने के बाद ही महिलाओं को लाभ मिलता देख रहा है. हालांकि यहां भी तारीख और समय अवधि का कोई जिक्र नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: सितंबर से रजिस्टर्ड डाक सर्विस होगी इतिहास, स्पीड पोस्ट के साथ नई रफ्तार की शुरुआत
इन महिलाओं को ही मिलेगा लाभ
दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री महिला समृद्धि योजना के तहत सरकार ने लाभ के लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं. इन पात्रताओं को पूरा करने वाली महिलाओं को ही योजना में लाभ दिया जाएगा. आपको बता दें योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास दिल्ली के एड्रेस का वोटर कार्ड और आधार कार्ड होना जरूरी है. बता दें इसके साथ महिलाओं के पास इस बात का प्रमाण होना चाहिए कि वह पिछले 5 सालों से दिल्ली में रह रही हैं. इसके अलावा अगर कोई महिला सरकारी नौकरी करती है या इनकम टैक्स देती है. तो उसे इस योजना में लाभ नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें: हाईवे पर अचानक से खराब हो जाए गाड़ी, तो इस नंबर पर करें काॅल, तुरंत मिलेगी मदद
Source: IOCL























