खाना बनाने का है शौक तो शुरू करें क्लाउड किचन, कम खर्च में होगी लाखों की कमाई
Cloub Kitchen Business: अगर आपके हाथ में स्वाद है तो उसे कमाई में बदला जा सकता है. क्लाउड किचन मॉडल से घर बैठे कम निवेश में फूड बिजनेस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते है.

Cloub Kitchen Business: अगर आपको खाना बनाने का शौक है और लोग आपके हाथ के स्वाद की तारीफ करते हैं, तो इसे सिर्फ शौक तक सीमित रखने की जरूरत नहीं है. आज के समय में क्लाउड किचन एक ऐसा बिजनेस मॉडल बन चुका है, जिससे आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकती हैं. इसके लिए किसी बड़े रेस्टोरेंट, भारी स्टाफ या महंगे इंटीरियर की जरूरत नहीं होती.
बस एक अच्छी किचन, सही प्लानिंग और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लेकर आप अपना फूड ब्रांड खड़ा कर सकती हैं. बदलती लाइफस्टाइल और ऑनलाइन फूड डिलीवरी की बढ़ती मांग ने क्लाउड किचन को खासा पॉपुलर बना दिया है. यही वजह है कि कम निवेश में शुरू होने वाला यह बिजनेस आज लाखों रुपये की कमाई का जरिया बन रहा है.
क्या होता है क्लाउड किचन?
क्लाउड किचन ऐसा फूड बिजनेस है. जिसमें खाना सिर्फ ऑनलाइन ऑर्डर के लिए तैयार किया जाता है. यहां ग्राहक आपके किचन में आकर खाना नहीं खाते. बल्कि मोबाइल ऐप या वेबसाइट के जरिए ऑर्डर करते हैं. इस मॉडल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको रेस्टोरेंट की तरह महंगा किराया, फर्नीचर या सर्विस स्टाफ नहीं रखना पड़ता. आप अपने घर की किचन से भी शुरुआत कर सकती हैं. कम खर्च में बिजनेस शुरू होता है और मुनाफा मार्जिन ज्यादा रहता है. साथ ही आप एक ही किचन से अलग अलग फूड ब्रांड भी चला सकती हैं. जिससे कमाई के मौके और बढ़ जाते हैं.
क्या लाइसेंस की होगी जरूरत?
क्लाउड किचन शुरू करने के लिए किसी बड़ी जगह की जरूरत नहीं होती. आपका घर भी इसका सही ऑप्शन हो सकता है. अगर शहर से थोड़ा बाहर या रेजिडेंशियल एरिया में जगह मिल जाए.जहां आसपास रेस्टोरेंट कम हों तो यह और भी फायदेमंद रहता है. इसके साथ ही कुछ जरूरी लाइसेंस लेना जरूरी है. इसमें FSSAI लाइसेंस, GST रजिस्ट्रेशन, ट्रेड लाइसेंस और हेल्थ तो साथ ही फायर डिपार्टमेंट से जरूरी सर्टिफिकेट लेने होते हैं. यह सभी दस्तावेज आपके बिजनेस को कानूनी रूप से सेफ बनाते हैं और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के लिए भी जरूरी होते हैं.
कितनी आएगी लागत?
क्लाउड किचन की शुरुआत में ज्यादा बड़ी रकम लगाने की जरूरत नहीं होती. आमतौर पर इसे शुरू करने में करीब 50000 से 100000 रुपये तक का खर्च आ सकता है. इस रकम में किचन का बेसिक सेटअप, गैस, बर्तन, जरूरी उपकरण, लाइसेंस फीस, पैकिंग मटेरियल और शुरुआती कच्चा माल शामिल होता है. इसके अलावा ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग फीस और कमीशन का खर्च भी जुड़ता है. अगर आप शुरुआत में सीमित मेन्यू रखें और धीरे धीरे बढ़ाएं.
इन बातों पर दें ध्यान
क्लाउड किचन की सफलता में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म की बड़ी भूमिका होती है. Zomato, Swiggy जैसे प्लेटफॉर्म से जुड़कर आपका खाना ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचता है. इन प्लेटफॉर्म्स पर 15 से 30 फीसदी तक कमीशन देना पड़ सकता है.जिसे प्राइस तय करते समय ध्यान में रखना जरूरी है. इसके साथ ही अच्छी पैकिंग बेहद अहम है. लीक प्रूफ और मजबूत पैकिंग से खाना सुरक्षित रहता है और ग्राहक का भरोसा बनता है. समय पर डिलीवरी, साफ सफाई और क्वालिटी बनाए रखना ही आपके क्लाउड किचन को लंबे समय तक सफल बना सकता है.
यह भी पढ़ें: रेलवे ने आज से बढ़ा दिए टिकट के दाम, ट्रेन से सफर करने से पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















