क्या कपल्स को होटल से गिरफ्तार कर सकती है पुलिस? जानें क्या कहता है कानून
Couples Stay In Hotel Rule: अगर कोई कपल अपनी मर्जी से एक साथ किसी होटल में ठहरता है. तो क्या कपल्स को पुलिस होटल से गिरफ्तार कर सकती है. इसे लेकर क्या है कानून चलिए आपके बताते हैं.

Couples Stay In Hotel Rule: कल 14 फरवरी है इस दिन को वैलेंटाइन डे कहा जाता है. वैलेंटाइन डे प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास दिन होता है. जो लोग दूसरे के प्यार में होते हैं. जो लोग एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं. वह इस दिन ज्यादा से ज्यादा वक्त एक दूसरे के साथ बिताना चाहते हैं. और अपने इस दिन को खास बनाने की सोचते हैं. कई कपल इस दिन दूसरे के घर जाकर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं.
कई कपल कैफे चले जाते हैं. तो कई किसी पार्क में चले जाते हैं. तो वहीं कुछ कपल होटल में एक दूसरे के साथ टाइम बिताते हैं. लेकिन होटल में जो कपल एक साथ वक्त बताते हैं. उनके मन में कई तरह के सवाल होते हैं. एक सबसे अहम सवाल यह होता है. क्या कपल्स को पुलिस होटल से गिरफ्तार कर सकती है. इसे लेकर क्या है कानून चलिए आपके बताते हैं.
क्या किसी कपल को होटल से गिरफ्तार कर सकती है पुलिस?
अगर आपको इस सवाल का सीधे तौर पर जवाब दें तो ना है. पुलिस किसी भी कपल को होटल से गिरफ्तार नहीं कर सकती. बशर्ते कपल यानी लड़का और लड़की दोनों ही बालिग हो लड़की की कानून बालिका उम्र 18 साल है तो लड़के की 21 साल. भारतीय संविधान ने सभी को स्वतंत्रता से अपना जीवन जीने का अधिकार दिया है. इसके साथ ही निजता का भी अधिकार दिया गया है. कोई भी दो लोग चाहे लड़का और लड़की क्यों ना हो.
यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर क्या पार्क में नहीं बैठ सकते हैं कपल? जान लीजिए अपने ये अधिकार
दोनों अगर अपनी मर्जी से एक दूसरे के साथ किसी होटल में ठहरते हैं. तो पुलिस को कोई हक प्राप्त नहीं है कि वह उन्हें गिरफ्तार कर सके. आपने अक्सर इस तरह की खबरें देखी होगी कि पुलिस ने होटल में रेड मारी और कपल्स गिरफ्तार कर लिया. बता दें जब तक कोई कपल किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त नहीं पाया जाता तब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकती.
यह भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना में ऐसे करें अपना आधार अपडेट, सरकार ने दे दिया वक्त
कब किया जा सकता है गिरफ्तार?
लेकिन अगर होटल में ठहरे हुए कपल में से लड़की लड़के पर किसी तरह का इल्जाम लगाती है. अपने बयान को बदलती है. तो फिर ऐसे में लड़के को गिरफ्तार किया जा सकता है. अगर लड़का दोषी पाया जाता है. तो फिर उसे एक से डेढ़ साल तक की जेल की सजा हो सकती है.
हालांकि अगर कोई कपल अपनी मर्जी से किसी होटल में ठहरा है और वैलिड डॉक्यूमेंट के साथ उसने रूम बुक करवाया है. तो फिर पुलिस का उन्हें गिरफ्तार करने का कोई आधार नहीं बनता. अगर ऐसे में पुलिस आकर डराती या धमकाती है तो पुलिस की भी शिकायत की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: महीने की इतनी कमाई करने वाले लोग कर सकते हैं पीएम आवास योजना में आवेदन, ये हैं नियम
Source: IOCL






















