Indian Railway: रेलवे स्टेशनों पर लगेंगी बड़ी-बड़ी स्क्रीन, अब ट्रेन का इंतजार नहीं होगा बोरिंग
भारतीय रेलवे ने यात्रियों के मनोरंजन के लिए रेलवे स्टेशनों पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाने का फैसला लिया है. इनके माध्यम से रेलवे विज्ञापन चलाकर कमाई भी करेगा. विज्ञापनदाताओं को इसका भुगतान करना होगा.

Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने देश के मुख्य रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मनोरंजन और रेलवे की कमाई बढ़ाने के लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीन (वीडियो वॉल) लगाने का फैसला लिया है. रेलवे स्टेशनों पर सफर शुरू करने से पहले यात्री इन वीडियो वॉल से मनोरंजन कर पाएंगे. वहीं रेलवे इन वीडियो वॉल के कार्यक्रम में बीच-बीच में विज्ञापन भी चलाएगा. विज्ञापन चलाने के लिए विज्ञापनदाताओं या कंपनियों से भुगतान लिया जाएगा. ऐसे में यात्रियों के मनोरंजन के साथ-साथ रेलवे अपनी कमाई में इजाफा कर सकता है. शुरुआत में सबसे पहले उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर इन वीडियो वॉल को लगाने का काम शुरू हो गया है. इससे यात्रियों का टाइम काटना आसान हो जाएगा.
इन क्षेत्रों में देखने को मिलेगी वीडियो वॉल
रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल, यात्री हॉल, प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में यह वीडियो वॉल लगाई जाएंगी. इस दौरान यह भी ध्यान दिया जाएगा कि कोई व्यक्ति वीडियो वॉल को नुकसान न पहुंचा पाए. वहीं गर्मी, बारिश में स्क्रीन को कोई नुकसान नहीं पहुंचे. जबकि वीडियो वॉल ऐसी जगह स्थापित होगी. जहां से अधिक से अधिक लोगों का आना जाना लगा रहता हो. हालांकि अभी रेलवे स्टेशनों पर वीडियो वॉल लगाने वाले स्थान को चिह्नित किया जा रहा है.
इससे पहले भी विज्ञापन का प्रसार करता रहा है रेलवे
भारतीय रेलवे काफी समय से विज्ञापनों का प्रचार करता रहा है. स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल में बैनर, पोस्टर, होर्डिंग, टीवी, एलईडी के माध्यम से विज्ञापन का प्रसार किया जाता रहा है. अब वीडियो वॉल के लिए स्टेशनों पर विभिन्न स्थानों का चयन किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन की खूबसूरती और सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर यह वीडियो वॉल इंस्टॉल होंगी.
गोरखपुर-लखनऊ में सबसे पहले देखने को मिलेगी वीडियो वॉल
गोरखपुर और लखनऊ में वीडियो वॉल सबसे पहले देखने को मिलेंगी. क्योंकि रेलवे ने इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया है. रेलवे के आधिकारिक बयान के मुताबिक गै किराया राजस्व बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. इससे स्टेशन खूबसूरत लगेंगे और रेलवे की कमाई भी बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ें-
Indian Railway: छूट के साथ रेलवे का सफर कर सकते हैं दिव्यांग यात्री, फिर शुरू हुई योजना
IRCTC Tatkal Ticket Booking: नहीं मिल रही है रेलवे की कंफर्म टिकट, ऐसे बुक कराएं तत्काल टिकट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















