बेंगलुरू से काठमांडू के लिए इस तारीख से शुरू हो रही Air India एक्सप्रेस की सीधी फ्लाइट, जानिए किराया से लेकर सबकुछ
जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु से उड़ान सुबह 5:05 बजे रवाना होगी और काठमांडू में सुबह 8:05 बजे पहुंचेगी. वापसी की उड़ान काठमांडू से सुबह 9:05 बजे चलेगी और दोपहर 12:25 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी.

Air India Express Flight Bengaluru to Kathmandu: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का विस्तार करते हुए अब नेपाल को भी अपनी उड़ानों में शामिल कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु और काठमांडू के बीच सीधी उड़ानें 1 जून 2025 से शुरू होंगी. इसके बाद काठमांडू एयर इंडिया एक्सप्रेस का 55वां डेस्टिनेशन बन गया है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यात्रियों को बेंगलुरू से काठमांडू के लिए फ्लाइट रोजाना उपलब्ध होंगी. बेंगलुरु से उड़ान सुबह 5:05 बजे रवाना होगी और काठमांडू में सुबह 8:05 बजे पहुंचेगी. वापसी की उड़ान काठमांडू से सुबह 9:05 बजे चलेगी और दोपहर 12:25 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी.
जानिए फ्लाइट का किराया
एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट airindiaexpress.com और अन्य प्रमुख बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है. एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, उद्घाटन प्रस्ताव के तहत Xpress Lite किराया ₹8,000 और Xpress Value किराया ₹8,500 से शुरू हो रहा है. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक अलोक सिंह ने कहा कि नेपाल हमारे निकटतम पड़ोसी देशों में से एक है और काठमांडू से सीधी कनेक्टिविटी दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्तों को और मज़बूत करेगी.
इन शहरों से भी मिलेगी काठमांडू की फ्लाइट
एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस नई उड़ान सेवा के साथ अब भारत के 20 शहरों (जैसे दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, पुणे, सूरत आदि) और दो अंतरराष्ट्रीय शहरों (अबू धाबी व दमाम) से भी काठमांडू के लिए एक स्टॉप में यात्रा संभव होगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस बेंगलुरु से 31 घरेलू और 3 अंतरराष्ट्रीय स्थानों तक सीधी सेवा देती है, जिसमें अब काठमांडू भी शामिल हो गया है. इसके अलावा, छह घरेलू और 14 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तक एक-स्टॉप कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है. कुल मिलाकर बात करें तो एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह नई सेवा भारत और नेपाल के बीच लोगों को जोड़ने, पर्यटन को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम है.
यह भी पढ़ें: रस्सी से लेकर इंचटेप तक, फ्लाइट में इन तमाम चीजों पर लगा बैन- तुरंत देख लें नई लिस्ट
Source: IOCL





















