रस्सी से लेकर इंचटेप तक, फ्लाइट में इन तमाम चीजों पर लगा बैन- तुरंत देख लें नई लिस्ट
अगर आप हाल ही में फ्लाइट से सफर करने वाले हैं तो नागरिक विमानन मंत्रालय ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें लिखा है कि आप फ्लाइट में यात्रा करते समय कौन सी घरेलू चीजें साथ नहीं ले जा सकते हैं.

फ्लाइट में सफर हर कोई करना चाहता है. यात्रा करने से पहले हमें फ्लाइट के नियमों के बारे में जानकारी होना जरूरी है. जिससे एयरपोर्ट पर जाकर किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े. फ्लाइट में सफर करते समय ये जरूर ध्यान देने की जरूरत पड़ती है कि जो फ्लाइट सुरक्षा नियमों के विरुद्ध ऐसी कोई भी चीज नहीं ले जानी है.
अगर आप हाल ही में फ्लाइट से सफर करने वाले हैं तो नागरिक विमानन मंत्रालय ने एक लिस्ट जारी की है. जिसमें लिखा है कि आप फ्लाइट में यात्रा करते समय कौन सी घरेलू चीजें साथ नहीं ले जा सकते हैं. इन्होंने यह सुरक्षा नियमों की वजह से प्रतिबंध लगाए हैं. यह लिस्ट ट्वीट के जरिए जारी की गई है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फ्लाइट में यात्रा करते समय कौन सी चीजें बैन हैं ?
फ्लाइट में कौन-सी चीजें बैन हैं?
नागरिक विमानन मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए जारी किया कि फ्लाइट से सफर करते समय सभी नागरिकों को ध्यान देना है कि वे ऐसी कोई भी घरेलू चीज साथ न लाए जो सुरक्षा नियमों के विरुद्ध हों. घरेलू चीजों में कैंची, नाइट स्टिक, रस्सी, सेलो या मेजर टेप, सूखा नारियल, ब्लेड, छाता, सलाई जैसी चीजें शामिल हैं.
अगर आप फ्लाइट में यात्रा करने जा रहें हैं तो आप अपने सामान को अच्छी तरह से चेक जरूर कर लें कि कहीं आपने सामान में कोई ऐसी चीज न हो, जिससे आपको कोई परेशानी हो. इन सभी चीजों को एयरपोर्ट अथॉरिटी अलाउड नहीं करती है. इन चीजों के अलावा फ्लाइट में माचिस, थिनर, लाइटर जैसी चीजें भी बैन हैं. इसी के साथ खेल से जुड़ी चीजों को फ्लाइट में लाने से मना करते हैं. फ्लाइट से सफर करते समय ये भी ध्यान देना है कि सामान के वजन और आकार कितना होना चाहिए. फ्लाइट नियम के अनुसार, एक लीटर लिक्विड ले जाने की इजाजत है. इससे ज्यादा नहीं ले जाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- दूध-सब्जी या मीठा, किस चीज पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च करते हैं भारतीय? होश उड़ा देंगे आंकड़े
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























