आधार कार्ड में कितनी बार नाम ठीक करवा सकते हैं? जान लें अपने काम की बात
आधार कार्ड में नाम गलत दर्ज हो जाए तो उसे सुधारने का मौका मिलता है. लेकिन क्या इसके लिए कोई लिमिट तय की गई है. जान लें इसे लेकर UIDAI के क्या हैं नियम.

आधार कार्ड से जुड़ी छोटी-सी गलती भी कई बार लोगों को बड़ी परेशानी में डाल देती है. नाम, डेट ऑफ बर्थ या एड्रेस गलत दर्ज होने पर रोजमर्रा के काम रुक जाते हैं. बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो या फिर किसी डाॅक्यूमेंट से लिंक कराना हो. हर जगह आधार कार्ड जरूरी है. यही वजह है कि कई लोगों के मन में सवाल आता है.
अगर नाम में गलती हो जाए. तो उसे कितनी बार सुधरवाया जा सकता है. क्या नाम बदलने पर कोई लिमिट तय है या फिर इस कई बार अपडेट कराया जा सकता है. नियम पता रहने से नहीं आती किसी तरह की परेशानी नहीं आती है. चलिए आपको बताते हैं क्या हैं इसे लेकर UIDAI के नियम.
कितनी बार किया जा सकता है बदलाव?
नाम जैसी जानकारी किसी भी डॉक्यूमेंट में अगर गलत दर्ज हो तो परेशानी का सामना करना पड़ता है. बहुत से डॉक्यूमेंट में अगर नाम गलत दर्ज हो जाए तो फिर एक लंबी प्रक्रिया पूरी करनी होती है. लेकिन आधार कार्ड में आपको उसके लिए बड़ी ही आसान प्रक्रिया का पालन करना होता है. लेकिन कई बार लोगों के मन में यह सवाल भी आता है क्या इसे लेकर कोई लिमिट तय की गई है. यानी अगर आधार कार्ड में एक बार नाम ठीक करवा लिया.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड से हर बीमारी का हो सकता है फ्री इलाज, जान लीजिए योजना में क्या हैं नियम
और लेकिन फिर भी कोई गलती रह गई है. तो क्या दोबारा करवाया सकता है. तो आपको बता दें आधार कार्ड में से लेकर किसी तरह की लिमिट तय की गई है. आप अपनी जिंदगी में सिर्फ दो बार ही आधार कार्ड में नाम बदलवा सकते हैं. इसलिए इस काम को करवाते वक्त सावधानी जरूर बरतें है. क्योंकि आपको बार-बार यह मौका नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें: घर में कैश रखने की होती है लिमिट, जानें किस लिमिट से ज्यादा पर हो सकती है आपको मुश्किल
कितनी देनी होती है फीस?
UIDAI यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आधार कार्ड में नाम सुधार के लिए साफ नियम बनाए हैं. अगर नाम गलत दर्ज हो जाए तो उसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से सही कराया जा सकता है. नाम अपडेट कराने के लिए जरूरी डाॅक्यूमेंट दिखाना होता है. बिना सही डाॅक्यूमेंट के बदलाव नहीं किया जाता. फीस की बात करें तो आधार कार्ड में नाम सुधार या किसी भी डिटेल अपडेट कराने के लिए हर बार 50 रुपये फीस चुकानी होती है. चाहे अपडेट आधार सेंटर पर जाकर करवाया जाए या फिरऑनलाइन. इस फीस को चुकाना होता है.
यह भी पढ़ें: इस राज्य की महिलाओं के खाते में आएंगे 10,000 रुपये, जानिए कैसे करना होगा आवेदन
Source: IOCL






















