Mulayam Singh Yadav की मौत के बाद Akhilesh, Shivpal, Dimple में से कौन होगा Mainpuri का दावेदार?
Mulayam Singh Yadav News: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा (Lok Sabha) से सांसद मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का निधन हो गया है. जिसके बाद अब मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव (Mainpuri Lok Sabha By-Election) होना तय है. वहीं सवाल उठने लगा है कि क्या अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को इस सीट पर चुनाव लड़वाएंगे, या फिर अपनी पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी से उम्मीदवार बनाएंगे. क्या मुलायम सिंह की मौत के बाद फिर एक हो पाएगा यादव परिवार का कुनबा. क्या भतीजे अखिलेश को मिलेगा चाचा शिवपाल का साथ. ऐसे ही कई सवालों का जवाब दे रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही


























