एक्सप्लोरर
Anti Hijab Protest के सपोर्ट में Priyanka Chopra, पोस्ट शेयर कर विवादों में घिरीं
Iran Hijab Issue: ईरान में चल रहे एंटी हिजाब प्रोटेस्ट (#AntiHijabProtest )की लहर दुनियाभर में फैल रही है. इस पर हाल ही में बॉलीवुड (#bollywood) की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (#PriyankaChopda) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने ईरानी महिलाओं का समर्थन किया. लेकिन उस पोस्ट के बाद उनकी खूब आलोचना हो रही है. ऐसा क्यों हो रहा है ये जानने के लिए देखिए Uncut की ये रिपोर्ट.
और देखें

























