FIFA World Cup 2022 Football: Qatar जाकर वर्ल्ड कप देखना है तो ये 5 हरकतें आपको जेल पहुंचा सकती हैं
FIFA World Cup 2022 Qatar में शुरु होने जा रहा है जहां France अपने 2018 खिताब की रक्षा करने का लक्ष्य रखेगा, लेकिन Brazil, Belgium और Argentina जैसे अन्य football powerhouse एक बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। ज़्यादा गर्मी के होने के चलते दुनिया का सबसे बड़ा sporting event - football world cup - पहली बार winter season में खेला जाएगा. Messi और Ronaldo के लिए यह आखिरी विश्व कप हो सकता है इसलिए यह एक ख़ास वर्ल्ड कप होगा, जो इस रविवार (Sunday) से शुरु हो रहा है और fan मैदान के सभी action और controversy के बाद कुछ ज़बरदस्त on-field action की उम्मीद कर रहे हैं. लेकिन जो fans Qatar जाकर ये वर्ल्ड कप देखना चाहते हैं उनको इन 5 बातों का ख़ास ध्यान रखना होगा, वरना उनको Qatar में jail की हवा भी खानी पड़ सकती है और deport भी किया जा सकता है. क्या हैं वो नियम, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda की ये खास वीडियो.


























