Benjamin Netanyahu के वापस सत्ता में आने से क्या होगी फिर Israel और Palestine के बीच जंग?
#BenjaminNetanyahu #Netanyahu #Israel #Palestine #YairLapid #Ben-Gvir
नेतन्याहू के नेतृत्व वाले गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है और दुनियाभर से तमाम बड़े नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नेतन्याहू को बधाई दी है
नेतन्याहू ने 120-सदस्यीय संसद में 64 सीट जीतकर बहुमत हासिल किया है. पिछले तीन साल में पांचवीं बार हुए चुनाव में नेतन्याहू की वापसी हुई है. प्रधानमंत्री याइर लापिड को चुनौती देते हुए नेतन्याहू ने एक बार फिर सत्ता अपने हाथ में ले ली.
मगर Netanyahu के प्रधानमंत्री बनने के क्या मायने हैं। क्या बड़े बदलाव आ सकते हैं Israel की सत्ता में आबादी के समीकरण में, जानिए Sahiba Khan के साथ
























