एक्सप्लोरर
DTC बस घोटाला: Arvind Kejriwal और LG VK Saxena के बीच फिर तकरार, AAP पर लगा घोटाले का आरोप
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा खरीदी गई 1,000 लो फ्लोर बसें।बसों की खरीद में कहा जा रहा है कि कुछ गड़-बड़ हुई है, कुछ कथित अनियमितता के मामले में शिकायत दर्ज हुई है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को प्रमुख सचिव की सिफारिश को मंजूरी दे दी। सिफारिश में बसों की खरीद में हुए कथित भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज की गई है और इसे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी कि Central Bureau of Investigation को सौंपने की बात कही गई थी।
समझेंगे कि क्या सही में ये एक घोटाला है या फिर है BJP का नया मुद्दा।
और देखें


























