एक्सप्लोरर
कहां फंसे हैं चिराग, हाजीपुर के पत्रकारों ने सब बता दिया
हाजीपुर राम विलास पासवान की परंपरागत सीट रही है. इस बार वहां से चिराग पासवान ताल ठोक रहे हैं. लेकिन उनके सामने कई चुनौतियां हैं. पहली चुनौती तो खुद हाजीपुर के सांसद और चिराग के चाचा पशुपति पारस ही हैं, जिनका टिकट कट गया है. बाकी नीतीश कुमार से चिराग पासवान के रिश्ते छिपे नहीं हैं. ऐसे में चिराग को हाजीपुर में कौन-कौन सी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, हाजीपुर के पत्रकारों ने इसपर विस्तार से बात की है. देखिए हाजीपुर के स्थानीय पत्रकारों से अविनाश राय की ये खास बातचीत.
और देखें


























