एक्सप्लोरर
शांभवी चौधरी को चिराग पासवान ने किन शर्तों पर दिया लोकसभा का टिकट?
बिहार की समस्तीपुर सुरक्षित सीट से एनडीए की उम्मीदवार हैं शांभवी चौधरी, जिन्हें चिराग पासवान ने अपनी पार्टी लोजपा रामविलास से अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन शांभवी चौधरी के पिता जेडीयू के नेता और बिहार सरकार में मंत्री हैं. तो फिर शांभवी चौधरी की चिराग पासवान से डील कैसे हुई, क्या चिराग पासवान ने पैसे लेकर शांभवी को अपना उम्मीदवार बनाया, क्या शांभवी के टिकट के लिए उनके पिता अशोक चौधरी ने चिराग से बात की और क्या पहली बार चुनावी मैदान में उतरी शांभवी चौधरी को अपनाएगी समस्तीपुर की जनता, देखिए शांभवी चौधरी से निधिश्री की ये खास बातचीत.
और देखें


























