खेसारी लाल यादव ने काराकाट में बदल दिया पवन सिंह का चुनावी माहौल?
भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने जैसे ही काराकाट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया, राजनीतिक विश्लेषकों ने कहा कि पवन सिंह को भोजपुरी स्टार्स का मिथक तोड़ना होगा. और मिथक ये है कि भोजपुरी के जो सुपर स्टार्स जैसे मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ और रवि किशन अभी सांसद हैं, वो अपना पहला चुनाव हार गए थे.शायद पवन सिंह को भी इस बात का इल्म था, तभी तो पवन सिंह ने पूरी की पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री ही अपने चुनाव क्षेत्र काराकाट में उतार दी है, जिसमें खेसारी लाल यादव से लेकर अरविंद अकेला कल्लू, रितेश पांडेय, काजल राघवानी, पाखी हेगड़े, आस्था सिंह और अनुपमा यादव शामिल हैं. इनकी मौजूदगी ने कितना बदला है काराकाट का चुनाव, बता रहे हैं अविनाश राय


























