बिन मुख्तार चुनाव जीतने पर क्या बोले अफजाल अंसारी, बता दी परिवार की पूरी कहानी
गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं मुख्तार अंसारी के बड़े भाई, पांच बार के विधायक और दो बार के सांसद अफजाल अंसारी. अफजाल अंसारी ने गाजीपुर लोकसभा चुनाव के बदले समीकरण, भाई मुख्तार अंसारी की मौत, खुद के ऊपर लगे गैंगस्टर के मुकदमे समेत अपने राजनीतिक जीवन के 40 साल के सफर को विस्तार से याद किया है. अफजाल अंसारी ने 1985 में पहला चुनाव जीतने से लेकर मुख्तार अंसारी पर पहला मुकदमा दर्ज होने, साधू सिंह-मकनू सिंह गैंग से नाम जुड़ने, बृजेश सिंह-त्रिभुवन सिंह से अदावत की पूरी कहानी को बयान किया है. साथ ही अफजाल ने ये साफ कर दिया है कि अंसारी परिवार के तीनों ही भाइयों यानी कि सिगबतुल्लाह अंसारी, अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी ने अपने-अपने राजनीतिक वारिस आगे कर दिए हैं. देखिए अफजाल अंसारी के साथ अविनाश राय की ये लंबी और खास बातचीत.
























