The Kerala Story: द केरल स्टोरी पर JNU में हुई गरमा-गरम Debate, भिड़े BJP-Congress समर्थक छात्र
विवादों के बीच The Kerala Story शुक्रवार को रिलीज़ हो गई. 'द केरल स्टोरी' को बनाने वालों ने फिल्म से 32,000 लड़कियों वाले दावे को डिलीट करने की बात मान ली है. फिल्म के प्रोड्यूसर Vipul Shah वो दावा डिलीट करने को तैयार हो गए हैं...जिसमें कहा गया था कि राज्य की 32,000 लड़कियां देश के बाहर चली गईं. Kerala High Court में फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की सुनवाई के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर इसे दावे से पीछे हटने को तैयार हुए. टीज़र में ये 32,000 लड़कियों वाली संख्या थी जिसे ट्रेलर में बदलकर 3 कर दिया गया था. इस दावे को डिलीट किए जाने की बात के बाद केरल हाई कोर्ट ने फिल्म को हरी झंडी दे दी. हालांकि, फिल्म पर अभी भी गरमा गरम बहस हो रही है. और सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक समाज इस पर बंटा हुआ है. हाल ये है कि ख़ुद पीएम नरेंद्र मोदी तक ने ये मुद्दा कर्नाटक के चुनाव में उछाल दिया. ऐसे में इस बहस पर JNU के छात्रों की राय जानने पहुंचे Uncut के Tarun Krishna JNU Campus और वहां RSS के Student Union ABVP और Indian National Congress के Student Union NSUI वालों ने इसमें हिस्सा लिया. इस #DeshKaMood में देखिए क्या बातें निकलकर सामने आईं.


























