Adani पर Congress की JPC बनाने की मांग क्यों नहीं मान रही BJP, क्या सच में JPC से गिर जाती है सरकार?
भारतीय कारोबारी गौतम अडाणी पर आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस की इकलौती मांग है कि सरकार इस मसले की जेपीसी से जांच करवाए. हालांकि सरकार की ओर से ये साफ कर दिया गया है कि सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है और इस मामले में सरकार जेपीसी नहीं बनाएगी. लेकिन असल सवाल तो ये है कि अगर सबकुछ सही है तो फिर सरकार आखिर जेपीसी क्यों नहीं बनाती है. आखिर क्या है ये जेपीसी, इसके पास कितनी होती है ताकत और क्या है इसका इतिहास, जिसमें कभी किसी को दोषी नहीं ठहराया गया बावजूद इसके जिस सरकार के वक्त में ये बनी, वो सरकार दोबारा सत्ता में नहीं लौटी. आज कहानी जेपीसी यानी कि जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की.
























