कम सीटें या अजित पवार, बीजेपी के सामने सरेंडर क्यों हो गए शिंदे?
जिस एक नाम की तलाश में दिल्ली से मुंबई तक के नेता माथापच्ची कर रहे थे, जिस एक आदमी की वजह से प्रधानमंत्री मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक उलझे हुए थे, उसी आदमी ने खुद मीडिया के सामने आकर सारी उलझनें सुलझा दीं. वो नाम है एकनाथ शिंदे का, जिनके मुख्यमंत्री रहते हुए महायुति ने महाराष्ट्र चुनाव में बंपर जीत दर्ज की. लेकिन जब बारी मुख्यमंत्री बनने की आई तो एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के सामने सरेंडर कर दिया और साफ-साफ लफ्जों में कह दिया कि बीजेपी जिसे भी मुख्यमंत्री बनाएगी, मैं उसके साथ हूं. लेकिन क्या एकनाथ शिंदे के लिए ये बोलना इतना आसान था. और अगर इतना ही आसाना था तो फिर एकनाथ शिंदे ने इस बयान के लिए चार दिन का इंतजार क्यों किया. आखिर क्या है बीजेपी के सामने एकनाथ शिंदे के सरेंडर की असली कहानी, बता रहे हैं अविनाश राय

























