जल्दी बच्चे पैदा करवाना क्यों चाहते हैं स्टालिन, आबादी बढ़ा बचाएंगे सांसद?
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन चाहते हैं कि तमिल लोग शादी के तुरंत बाद ही बच्चे पैदा करें ताकि तमिलनाडु की आबादी को जल्दी से जल्दी बढ़ाया जा सके. पूरा देश चाहता है कि फैमिली प्लानिंग को और मजबूती के साथ लागू किया जाए ताकि आबादी पर जल्दी से जल्दी नियंत्रण हासिल किया जा सके. अब शादी कब करनी है, बच्चे कब पैदा करने हैं, कितने करने हैं ये एक परिवार का अधिकार होना चाहिए था, लेकिन इस देश की बदली हुई राजनीति ने बिल्कुल ही व्यक्तिगत चीजों को भी राजनीति का ऐसा हथियार बना दिया है, जिसमें पिसना सिर्फ आम आदमी को है. तो आख़िर ये पूरा मसला क्या है. आख़िर क्यों तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन तुरंत ही बच्चे पैदा करवा के तमिलनाडु की आबादी बढ़ाना चाहते हैं, आख़िर स्टालिन पूरे देश की नीति के ख़िलाफ़ जाकर अपनी राजनीति क्यों कर रहे हैं और आख़िर स्टालिन के इस फैसले का दिल्ली की राजनीति से क्या लेना-देना है और आख़िर वो कौन सा डर है, जिसने स्टालिन को इस बयान के लिए मज़बूर किया है, बता रहे हैं अविनाश राय.


























