जब Lalit Modi ने अपनी ही मां की दोस्त से की थी शादी | अर्श से फर्श तक किस्सा IPL King ललित मोदी का
Sushmita Sen के साथ रिश्ते को लेकर Lalit Modi ने मुहर लगाकर सबको चौंक दिया है लेकिन लिलत मोदी को जानने वाले ये अच्छी तरह से जानते हैं कि वो अक्सर ऐसे ही दुनिया को चौंकाते रहे हैं. कभी पॉकेट मनी से कार खरीदकर पिता को चौंकाया, फिर अपनी ही मां की दोस्त Minal से शादी करने का फैसला कर पूरे परिवार को चौंकाया, फिर Cricket को IPL के ज़रिए घर घर पहुंचा कर BCCI से लेकर दुनिया को चौंकाया और IPL घोटाले में नाम आने पर सबको हैरानी में डाल दिया, यही नहीं Vijay Mallya की बेटी तक को Lalit Modi अपनी Personal Secretary बनाकर नौकरी पर रख चुके हैं. तो कैसा रहा ललित मोदी का अर्श से फर्श तक का सफर जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.


























