United States-China के बीच झूल रही Pakistan PM Imran Khan की कुर्सी, इस बीच India के Fan बने ख़ान
इमरान खान अपनी सरकार बचाने के लिए अमेरिका विरोध का हथकंडा अपना रहे हैं. जिसमें उनका साथ चीन भी दे रहा है. हालांकि इमरान भारत की तारीफ कर एक नया पैंतरा आजमाने की कोशिश कर रहे हैं. अब सवाल ये है कि आखिर पाकिस्तान के सियासी संकट में विदेशियों की एंट्री का रास्ता क्यों खोला गया है? सवाल और भी कई पैदा होते हैं... जैसे, क्यों भारत की बार-बार तारीफ कर रहे हैं इमरान खान? जंग के बीच क्यों रूस पहुंच गए थे इमरान? आजादी के बाद से विदेश नीति के रास्ते पर लगातार गलतियां कर रहा पाकिस्तान आज पूरी तरह अपने ही जाल में उलझ चुका है. इमरान सरकार चंद घंटों की मेहमान मानी जा रही है और अपनी सरकार को बचाने के लिए एक बार फिर पार्टी को चीन की याद आ रही है.

























