Karnataka Election 2023: Bajrang Dal ban और The Kerala Story जैसे मुद्दों से किसे होगा फायदा?
Karnataka Election 2023 में बड़ी बात ये रही...कि Voting से पहले के Election Campaign में...ये जनता की ज़रूरतों के मुद्दों से भटक गया...और सवाल ये है कि इससे किसको फायदा होगा? लेकिन Karnataka Election 2023 इसके लिए याद किया जाएगा...कि लंबे समय बाद किसी राज्य के चुनाव में BJP बैकफुट पर दिखी. हालांकि, PM Narendra Modi ने चुनावी कैंपेन के अंतिम दौर में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. ऊपर से Bajrang Dal पर बैन जैसा मुद्दा उठाकर Congress...BJP की पिच पर खेलती दिखी. इतना ही नहीं, Kerala की तीन लड़कियों की ज़िंदगी पर बेस्ड The Kerala Story जैसी विवादित फिल्म तक का मुद्दा इस इलेक्शन में उछाला गया. ऐसे में सवाल वापस से वही है कि अंतिम दौर में जनता की ज़रूरतों के मुद्दों से भटके इस इलेक्शन से किसे फायदा होगा? उसी पर बात करेंगे इस स्टोरी में लेकिन...सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप Uncut को Facebook, YouTube और Instagram पर Follow और Subscribe ज़रूर कर लीजिएगा. #BinMangaGyan


























