Sandeep Chaudhary: बेरोजगारी का अर्थव्यवस्था से क्या है कनेक्शन..राजनीतिक विश्लेषकों से समझिए
लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 को मंजूरी मिल गई है. संसद के मानसून सत्र में बजट से जुड़े सवालों का मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया. विपक्ष मोदी सरकार पर लंबे वक्त से रोजगार का मुद्दा उठाकर निशाना साधता रहा है. वित्त मंत्री ने इसका भी जवाब संसद में दिया है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में पिछले 10 सालों में 12 करोड़ से ज्यादा रोजगार पैदा किए हैं. उन्होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में 10 वर्ष के दौरान केवल 2 करोड़ रोजगार पैदा हुए थे. एनडीए सरकार ने उनसे 10 करोड़ ज्यादा नौकरियों का सृजन किया है. इसके साथ ही उन्होंने संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के राज्यों के बीच भेदभाव के आरोपों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.







































