Sandeep Chaudhary: दिल्ली में इसबार किसकी बनेगी सरकार ? | AAP | Congress | ABP News | BJP | Kejriwal
दिल्ली चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (25 जनवरी, 2025) को बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. उन्होंने यमुना की गंदगी को साफ करने के वादा किया है. इसके साथ ही अनाधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक, श्रमिकों के लिए जीवन बीमा, युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है. अमित शाह ने कहा, "आज दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी संकल्प का अंतिम हिस्सा प्रस्तुत कर रहा हूं. मैं किसी दूसरी पार्टी का नाम नहीं लूंगा. हम जो वादे करते हैं उसे पूरा करते हैं. ये संकल्प पत्र कई लोगों के सुझावों के बाद तैयार किया गया है." गृह मंत्री ने कहा, "1700 अनाधिकृत कालोनियों को पूरा मालिकाना हक दिया जाएगा. दिल्ली में 13000 दुकानें सील हैं, इसे 6 महीने के अंदर रीओपन करेंगे. शरणार्थियों की कालोनियों में दी गई लीज पर जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा." अमित शाह ने कहा, "दिल्ली में भव्य महाभारत कॉरिडोर विकसित करेंगे. मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों व वकीलों को 10 लाख तक जीवन बीमा और 10 लाख तक स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा देंगे."







































