Sandeep Chaudhary: राहुल गांधी का आरोप: महाराष्ट्र में 39 लाख फर्जी वोट, चुनाव आयोग पर सवाल
दिल्ली चुनाव में 102% टर्नआउट के आंकड़े ने सबको चौंका दिया है. राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई हैं. 2004 से 2009 तक 70 लाख वोट बढ़े, जबकि 5 महीने में 39 लाख वोट कैसे बढ़ सकते हैं? चुनाव आयोग से इन सवालों का जवाब मांगा जा रहा है. क्या यह चुनावी धांधली है या कुछ और? राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 39 लाख फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया है. विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट की मांग की है. चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस ने कहा कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में ही वोट बढ़े हैं जहां बीजेपी जीती है. विपक्ष ने इस बार ठोस सबूतों के साथ आरोप लगाए हैं. चुनाव आयोग से जवाब मांगा जा रहा है.







































