Sandeep Chaudhary: आर्थिक सुनामी की आहट...'विश्वगुरु' बनेगा भारत? | Share Market Crash Reason | ABP
Hindi News: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 1,395 अंक (1.87 फीसदी) और निफ्टी 428 अंक (1.9 फीसदी) टूट गया. यह गिरावट पिछले साल सितंबर से जारी है, जब से बाजार अपने ऑल-टाइम हाई से नीचे आया है. तब से सेंसेक्स 16 फीसदी (12,256 अंक) और निफ्टी 18 फीसदी (3,991 अंक) टूट चुका है. निवेशकों का करीब 18 फीसदी पैसा डूब चुका है.शेयर बाजार की गिरावट के पीछे कई वजहें हैं. इसमें एक वजह विदेशी निवेशकों की बिकवाली. FPI पिछले साल अक्टूबर से लगातार बिकवाली कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 2.13 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. इसके अलावा, ट्रंप के टैरिफ प्लान से भी बाजार पर असर पड़ रहा है.दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इससे वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ी है. वहीं, एशियाई बाजारों में गिरावट भी इसके पीछे की वजह है. जापान का निक्केई 3 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.7 फीसदी और हांगकांग का हेंग सेंग 1.5 फीसदी टूट गया है.
All Shows





































