एक्सप्लोरर
'कैदी नंबर N-956' बने Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan ! | सनसनी
बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गुरुवार को भी ड्रग्स केस में जमानत नहीं मिली. अब कोर्ट 20 अक्टूबर को फैसला लेगा कि उन्हें बेल मिलेगी या नहीं. आर्यन इस समय मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं. यहां उनकी पहचान कैदी नंबर N-956 है. इसे बंदी नंबर कहते हैं. जेल के अंदर किसी भी कैदी को उसके नंबर से बुलाया किया जाता है. अब आर्यन खान को बंदी नंबर 956 से बुलाया जाएगा. जेल के अंदर सभी विचाराधीन कैदियों को एक विशेष कैदी का नंबर दिया जाता है.





































