पूर्व मंत्री के अय्याश बेटे के गुनाहों का हिसाब ! | Sansani
आलीशान रिजॉर्ट के रंगीन शैतान । कहानी- उन दरिंदों की- जो एक लड़की को पाप की दलदल में धकेलना चाहते थे। वो उस लड़की अय्याशी का सामान बनाना चाहते थे... लड़की ने इनकार किया... तो तीनों शैतानों ने उसे मौत के घाट उतार दिया था । आज कोर्ट ने उस शैतानों के गुनाहों का हिसाब कर दिया है। आज उस लड़की के हत्यारों को सुनाई गई है- उम्रकैद की सजा ।
19 साल की अंकिता भंडारी को साल 2022 में बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया था । इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मचा दिया था । इसकी वजह ये थी कि अंकिता का हत्यारा पुलकित आर्य उत्तराखंड के BJP नेता और पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा है । जिस वनंत्रा रिजॉर्ट में अंकिता के मर्डर की साजिश रची गई थी- पुलकित उस रिजॉर्ट का मालिक था । अंकिता के हत्यारे अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर उस रिजॉर्ट में नौकरी करते थे । अंकिता के तीनों हत्यारों के गुनाह का कच्चा-चिट्ठा चिट्ठा करीब 500 पेज की चार्जशीट में दर्ज है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों और 47 लोगों की गवाही सुनने के बाद तीनों हत्यारों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अंकिता के माता-पिता ने क्या कहा है- अब आप ये भी सुन लीजिए।





































