NEET Paper leak case: NTA ने मानी गलती..24 लाख बच्चों के साथ अब कब होगा इंसाफ? Supreme Court
NEET paper leak case: सुप्रीम कोर्ट में आज NEET से जुड़ी 40 याचिकाओं पर सुनवाई हुई...एक-एक कर NTA और NEET रद्द करने की मांग कर रहे याचिकार्ताओं ने अपना पक्ष रखा।सुप्रीम कोर्ट में नीट मामले की आज चौथी सुनवाई थी. हली सुनवाई 8 जुलाई को हुई थी...दूसरी सुनवाई 11 जुलाई...और तीसरी सुनवाई 18 जुलाई को हुई थी। इधर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी तो उधर देश की संसद में NEET पर हंगामा हो रहा था। मानसून सत्र के पहले दिन शिक्षा मंत्री NEET में हुई गड़बड़ी पर बोल रहे थे तो विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था। लेकिन 24 लाख कैंडिडेट्स के हित का फैसला ना आज कोर्ट से आया ना ही संसद से। सुप्रीम कोर्ट में पेपर लीक को लेकर आज कई बड़ी बाते हुईं
All Shows






































