Mahadangal: समझता है ईरान...धोखा देगा पाकिस्तान!? | Chitra Tripathi | 21 June 2025 | Iran-Israel War
इज़रायल और ईरान के बीच युद्ध ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा...आज युद्ध के नौवें दिन भी दोनों देश एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं...जल्द ये युद्ध ख़त्म नहीं हुआ तो पूरी दुनिया की परेशानी बढ़ सकती है...ईरान और इज़रायल के बीच भीषण होते युद्ध के बीच कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज एक अख़बार में लेख के ज़रिए युद्ध को लेकर सरकार की नीति पर निशाना साधा है...सरकार पर निशाना साधने से पहले सोनिया ने युद्ध के लिए इज़रायल की जमकर आलोचना की है...उन्होंने इस युद्ध के लिए इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को ज़िम्मेदार ठहराया है...सोनिया के मुताबिक इजरायल खुद परमाणु ताकत है, लेकिन ईरान के पास परमाणु हथियार न होने पर भी उसे टारगेट किया जा रहा है...ये इजराइल का दोहरा मापदंड है..





































