Bihar elections 2025: चुनाव से भटके...वोटर लिस्ट पर अटके? | BJP | RJD | JDU
बिहार में चुनाव से पहले मुद्दों की जगह वोटर लिस्ट को लेकर हंगामा मचा है...वोटर लिस्ट की जांच-पड़ताल को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक जमकर राजनीति हो रही है... वोटर लिस्ट की जांच को लेकर कल INDIA गठबंधन में शामिल 10 पार्टियों ने चुनाव आयोग से मुलाक़ात की और इस दौरान अपनी कड़ी आपत्ति जताई...विपक्ष ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग वोटबंदी कर रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है...ये आरोप भी लगाया गया कि चुनाव आयोग ने उसके किसी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दिया... इस बैठक को लेकर चुनाव आयोग की तरफ़ से भी जवाब आया है...चुनाव आयोग का कहना है कि कल हुई बैठक के दौरान राजनीतिक दलों की गंभीरता की कमी साफ नज़र आई...बैठक में शामिल 14 में से 7 प्रतिनिधि तो ऐसे थे जिन्हें राजनीतिक दलों की तरफ़ से अधिकृत भी नहीं किया गया था... उधर चुनाव आयोग पर विपक्ष के निशाने को बीजेपी हार का बहाना बता रही है...आज महादंगल में पूछेंगे क्या वोटर लिस्ट में संशोधन ही बिहार का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनेगा...क्या चुनाव आयोग पर विपक्ष का आरोप लगाना सही है...क्या चुनाव आयोग विपक्ष की नहीं सुन रहा है...वोटर लिस्ट की वेरिफिकेशन फर्जी वोटरों का नाम हटाने के लिए है या असली मतदाताओं को वोट देने से रोकने के लिए...चर्चा की शुरुआत से पहले वार-पलटवार...




































