Baba Siddiqui की हत्या के बाद टूटा बॉलीवुड...सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा | KFH
मुंबई में NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसके बाद से ही बॉलीवुड टूट गया है...अब बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर 'बड़ा खुलासा' हुआ है. शूटरों ने सब 'कबूल' किया...सारा 'सच' बता दिया. ये सवाल कई लोगों के मन था कि क्या बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ? अब 2 शूटर गिरफ्तार..1 फरार..है...हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली. पोस्ट में लिखा....सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं. इस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप और अनमोल बिश्नोई को हैशटैग किया गया है...अब सोशल मीडिया पर लॉरेंस विश्नोई गैंग ने इस हत्याकांड की ज़िम्मेदारी ली. हालांकि एजेंसी के सूत्रों को कहना है कि इसे अभी वेरीफाई करना होगा.
All Shows






































