Chitra Tripathi : ट्रंप की वजह से अदाणी टारगेट ? । Gautam Adani Case । Maharashtra Election
कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कारोबारी गौतम अडानी पर हमला बोला है. अमेरिका में रिश्वत कांड को लेकर विवादों में घिरे गौतम को लेकर राहुल ने कहा कि अमेरिका की एजेंसी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा है, लेकिन भारत में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अडानी से सांठगांठ का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे. इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे. हम ये भी जानते हैं कि बीजेपी सरकार अडानी को बचाएगी. अमेरिकी जांच एजेंसी ने कहा है कि अडानी ने 2 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है, इसके बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. अडानी अभी जेल के बाहर क्यों हैं. अडानी की गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन पर लगे आरोपों की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) करे






































